ओम प्रयास /हरिद्वार. वैदिक ज्योतिष के अनुसार गोचर का संबंध सभी 9 ग्रहों और 12 राशियों से होता है. गोचर का अर्थ ग्रहों की चाल से है. जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है, तो इस प्रक्रिया को गोचर कहते हैं. गोचर का देश दुनिया के साथ व्यक्ति के जीवन पर भी बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है. वहीं जब ग्रह किसी राशि में गोचर करते हैं, तो वह वक्री या मार्गी अवस्था में रहते हैं. जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों पर पड़ता है. सूर्य से लेकर केतु तक सभी ग्रह एक निश्चित अवधि में वक्री या मार्गी अवस्था में राशि परिवर्तन करते हैं. जिसका कुछ राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है तो कुछ राशियों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह मंगल की राशि वृश्चिक में मार्गी होंगे. जिसका सभी 12 राशियों पर अच्छा और बुरा प्रभाव पड़ेगा. बुध ग्रह जब मार्गी अवस्था में किसी राशि में गोचर करते हैं, तो राशियों पर इसका प्रभाव पड़ने से उन्हें शुभ अशुभ फल प्राप्त होता है. इसी प्रकार बुध मार्गी (सीधी चाल) अवस्था में रहकर भी किसी राशि में गोचर करते हैं तो इसका जातकों को शुभ और अशुभ फल मिलता है. वाणी के देवता बुध ग्रह 16 दिसंबर की रात को मंगल ग्रह की राशि वृश्चिक में मार्गी होंगे.
वाणी के कारक बुध की मार्गी चाल (सीधी चाल) होने से किन राशियों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा इसकी ज्यादा जानकारी लोकल 18 को देते हुए हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि बुध ग्रह 16 दिसंबर की रात 1:52 am पर वृश्चिक राशि में सीधी चाल चलेंगे. बुध ग्रह के वृश्चिक राशि में मार्गी होने से इसका सकारात्मक प्रभाव तीन राशियों पर पड़ेगा. मिथुन, सिंह और कुंभ राशि के जातकों को इस दौरान आकस्मिक धन लाभ, संपत्ति, कार्य में तरक्की, नौकरी में प्रमोशन, विदेश यात्रा, विदेश में नौकरी आदि सभी का लाभ होगा.
मिथुन राशि: हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री ने लोकल 18 को बताया कि मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं. बुध देव मंगल की राशि वृश्चिक में 16 दिसंबर की रात 1:52 am पर मार्गी हो जाएंगे. बुध ग्रह की मार्गी चाल से मिथुन राशि के जातकों को अपनी मधुर वाणी के कारण आय में वृद्धि और नौकरी में प्रमोशन होने का योग बना हुआ है. इस दौरान यदि आप कोई बड़ा जिम्मेदारी का कार्य करते हैं तो आपको उसमें अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी. इस दौरान मिथुन राशि के जातकों को विशेष रूप से अपनी वाणी पर ध्यान रखना होगा. किसी को कटु शब्द या अपमानजनक शब्द बिल्कुल भी न करें. बुध ग्रह वाणी के कारक हैं और अपनी वाणी के कारण ही आपको इस समय विशेष लाभ होने का योग बना हुआ है.
सिंह राशि: बुध ग्रह की मार्गी चाल का सिंह राशि के जातकों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. जिससे सिंह राशि के जातकों को विशेष लाभ होगा. बुध देव के मार्गी होने पर सिंह राशि के जातकों को विदेश यात्रा, विदेश में नौकरी आदि का लाभ होगा. बुध ग्रह के वृश्चिक राशि में मार्गी होने पर सिंह राशि के जातकों को धन का लाभ होगा, नौकरी में प्रमोशन, आय में वृद्धि और कर्ज से मुक्ति मिलेगी.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों को बुध देव की सीधी चाल (मार्गी) होने से बहुत से लाभ मिलेंगे. बुध ग्रह के वृश्चिक राशि में मार्गी होने पर कुंभ राशि केंद्र में होगी जिससे कुंभ राशि के जातकों को विशेष धन का लाभ, आय में वृद्धि, परिवार में सुख शांति और सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. कुंभ राशि के जो जातक सरकारी, प्राइवेट या अपना कारोबार करते हैं उनको वहां पर धन का लाभ मिलेगा साथ ही कुंभ राशि के जातकों को बुध ग्रह के मार्गी होने से वाहन, धन संपत्ति, घर, सोना चांदी आदि सभी की प्राप्ति होगी.
Tags: Hindi news, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 06:53 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.