Thursday, October 17, 2024
HomeHealthMenstruation News: लड़कियों और महिलाओं में माहवारी कितने दिन तक रहता है...

Menstruation News: लड़कियों और महिलाओं में माहवारी कितने दिन तक रहता है और इस दौरान कितना खून बहता है?

Menstruation News: माहवारी हर महीने आने वाला एक प्राकृतिक प्रक्रिया है. इसमें सभी लड़कियों और महिलाओं को अलग-अलग परेशानियो से जूझना पड़ता है. कुछ औरतों को माहवारी के दिनों में हैवी ब्लीडिंग और दर्द का सामना करना पड़ता है. हालांकि कुछ महिलाएं आज माहवारी से जुड़ी कई सारी जानकारियों से अनभिग्न हैं. जिसके कारण उन्हे आगे चलकर इससे जुड़ी बीमारियों से जूझना पड़ जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक लड़की और महिला में कितने दिन तक माहवारी रहता है. चलिए हम इस लेख के जरिए विस्तार से जानते हैं…

कितने दिन तक माहवारी रहता है?

एक महिला और लड़की में 2 से 7 दिनों तक माहवारी रहता है. लेकिन हर महिला में अलग-अलग माहवारी हो सकता है. कुछ लड़कियों में माहवारी पहले दिन और दूसरे दिन रहता है साथ ही 5वां दिन भी माहवारी आ जाता है. बल्किन कुछ लोगों में माहवारी लगातार 7 दिनों तक रहता है.

Also Read: जल्दी गर्भवती होने के लिए खाएं ये 4 फूड्स

Also Read: जानिए माहवारी के दौरान ब्लड के कौन से कलर का क्या मतलब होता है?

माहवारी में कितने दिन तक ब्लड आता है?

माहवारी के दिनों में कुछ महिलाओं और लड़कियों पहले दिन ब्लड थोड़ा कम आता है लेकिन दूसरे दिन ब्लीडिंग अधिक होता है. तीसरे और 5वें दिन ब्लड का रफ्तार कम हो जाता है. हालांकि कुछ फीमेल का मासिक धर्म पूरे 7 दिनों तक रहता है.

Also Read: हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी को कंट्रोल में रखने के लिए यह है नैचुरल डाइट

माहवारी में कितना खून बहता है?

माहवारी के दिनों में महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी होती है. महिलाएं एक माहवारी में लगभग 20 से 90 मिलीलीटर खून बहाती हैं. हालांकि कुछ महिलाओं को हैवी ब्लीडिंग होता है. कुल मिलाकर देखा जाए तो माहवारी के दौरान सभी महिलाओं में ब्लड फ्लो अलग-अलग बहता है.

Also Read: स्लीपिंग पिल्स खाने के 7 नुकसान


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular