NZ Cricket: 2010 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड की महिला टीम ने इतिहास रच दिया. पहली बार न्यूजीलैंड महिला ने विश्वकप उठाया. कप्तान सोफी डिवाइन की अगुआई वाली कीवी टीम ने फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 159 रन का लक्ष्य रखा था. दक्षिण अफ्रीका की टीम 126 रन ही बना सकी और कीवी व्हाइट फर्न्स ने मैच को 33 रनों से जीत लिया. न्यूजीलैंड की मेली केर इस टूर्नामेंट की स्टार रहीं. पहली बार विश्वकप जीतने वाली अपनी जीत का जश्न एक खास अंदाज में मनाया.
न्यूजीलैंड की पूरी टीम गिटार की धुन पर गाती नजर आई. इस मौके पर सभी कीवी खिलाड़ी गाने को गुनगुनाते हुए काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं. गिटार को मेली केर ने ही थाम रखा था. गाने की धुन न्यूजीलैंड की पारंपरिक माउरी गीत को गाते हुए सभी खुश नजर आए. उन्होंने गाने को गाकर न्यूजीलैंड की संस्कृति के प्रति उनके सम्मान और गर्व को भी प्रदर्शित किया. मेली केर ने सिंगिंग बैंड को लीड किया. आईआईसी ने इसका वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. आप भी देखें.