Sunday, December 1, 2024
HomeEntertainmentMatka OTT Release: एक महीने में ही ओटीटी पर आई वरुण तेज...

Matka OTT Release: एक महीने में ही ओटीटी पर आई वरुण तेज की फिल्म मटका, जानें कहां होगी स्ट्रीम

Matka OTT Release Date: वरुण तेज, मीनाक्षी चौधरी, नोरा फतेही स्टारर फिल्म मटका 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन दर्शकों ने वरुण की एक्टिंग की तारीफ की. अब ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाला है और इसकी जानकारी सामने आ गई है. अब किस ओटीटी पर ये स्ट्रीम होगी, इसके बारे में बताते हैं.

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी मटका?

करुणा कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म मटका को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. फिल्म 5 दिसंबर से अमेजन पर स्ट्रीम होगी. अमेजन ने इसकी जानकारी देते हुए एक्स पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा, रिस्क, रिवॉर्ड और जुआ- मटका वासु वह रिंगमास्टर है जो सब पर राज करता है.

फिल्म मटका किसकी जिंदगी पर आधारित है?

फिल्म मटका जुआरी रतन खत्री के रियल लाइफ पर बेस्ड है. फिल्म की कहानी साल 1958-1982 के बीच विशाखापत्तनम में में सेट की गई है. कहानी जुआरी की जिदंगी के 24 सालों को दिखाया गया है.

फिल्म मटका कितनी भाषाओं में रिलीज की गई?

फिल्म मटका को हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया था.

फिल्म मटका में किस-किस ने काम किया?

मटका में वरुण तेज के अलावा मीनाक्षी चौधरी, नोरा फतेही, सलोनी असवानी, सत्यम राजेश, पी. रविशंकर, किशोर अहम भूमिकाओं में हैं.

वरुण तेज की अगली फिल्म कौन सी है?

मेरलापाका गांधी की आगामी फिल्म में वरुण तेज काम करेंगे. कथित तौर पर यह फिल्म इंडो-कोरियाई पृष्ठभूमि पर आधारित है. कहा जा रहा है कि ये एक एक्शन कॉमेडी होगी और अगले साल 2025 में फिल्म फ्लोर पर आएगी. फिल्म के लिए एक्टर मार्शल आर्ट सीखेंगे.

Also Read- Box Office Report: सिंघम अगेन-भूल भुलैया 3 ने 30वें दिन भी की तगड़ी कमाई, जानें साबरमती रिपोर्ट- अमरण का टोटल कलेक्शन


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular