Masik Shivratri 2024: हर महीने आने वाली शिवरात्रि को आर्थिक समस्याओं से निजात पाने का अचूक उपाय माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन विशेष पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के ऊपर से कर्ज का बोझ उतर जाता है, इस माह की मासिक शिवरात्रि 2 अगस्त को है. शास्त्रों के अनुसार, मासिक शिवरात्रि की रात को शिवजी की विशेष कृपा होती है. इस दिन सूर्यास्त के बाद घर में बैठकर गुरुदेव का स्मरण करते हुए शिवजी का ध्यान करें. इसके साथ ही दिए गए 17 मंत्रों का जाप करें. मान्यता है कि इन मंत्रों के प्रभाव से कर्ज से मुक्ति मिलती है.
इन मंत्रों का करें जाप
1).ॐ शिवाय नम:
2).ॐ सर्वात्मने नम:
3).ॐ त्रिनेत्राय नम:
4).ॐ हराय नम:
5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:
6).ॐ श्रीकंठाय नम:
7).ॐ सद्योजाताय नम:
8).ॐ वामदेवाय नम:
9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:
10).ॐ तत्पुरुषाय नम:
11).ॐ ईशानाय नम:
12).ॐ अनंतधर्माय नम:
13).ॐ ज्ञानभूताय नम:
14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:
15).ॐ प्रधानाय नम:
16).ॐ व्योमात्मने नम:
17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:
इन बातों का रखें ध्यान
यदि संभव हो तो शिव मंदिर जाकर दीपदान करें, इसके अलावा, रात 12 बजे के बाद जागकर हनुमान चालीसा का पाठ करने की भी सलाह दी जाती है. ध्यान रहे, इन उपायों को करते समय मन को शांत और एकाग्र रखें. पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ किए गए ये उपाय अवश्य ही लाभकारी सिद्ध होंगे. हालांकि, आर्थिक समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए कड़ी मेहनत और सही योजना भी जरूरी है. इसके अलावा, शिवरात्रि के दिन नियमित रूप से पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के मन में शांति और सकारात्मकता का संचार होता है, जिससे वह जीवन की चुनौतियों का बेहतर सामना कर सकता है.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847