Friday, December 13, 2024
HomeReligionमासिक दुर्गाष्टमी पर देवी को लगाएं 3 खास चीजों का भोग, मिलेगा...

मासिक दुर्गाष्टमी पर देवी को लगाएं 3 खास चीजों का भोग, मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद, जीवन में आएगी सकारात्मकता

हाइलाइट्स

मासिक अष्टमी का व्रत 08 दिसंबर को रखा जाएगा. इस दिन आप मां दुर्गा को उनका प्रिय भोग जरूर लगाएं.

Masik Durga Ashtami : हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर महीने की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत रखा जाता है. यह दिन मां दुर्गा को समर्पित है और लोग इस दिन व्रत रखने के साथ ही मां दुर्गा की आराधना करते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस व्रत से व्यक्ति के जीवन में सुख-शांति आती है. साथ ही मां दुर्गा का आशीर्वाद मिलता है. इस बार मासिक अष्टमी का व्रत 08 दिसंबर को रखा जाएगा. भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे के अनुसार, यदि आप सिद्धि प्राप्त करना चाहते हैं तो इस दिन आप मां दुर्गा को उनका प्रिय भोग जरूर लगाएं. कौन सी हैं वे चीज और कैसे लगाएं भोग? आइए जानते हैं.

1. हलवा का भोग
हमेशा से यह बात आपने सुनी होगी कि मां दुर्गा का हलवा काफी पसंद है. भक्त अपनी मुरादें पूरी कराने के लिए मां को हलवा पूरी का भोग खूब लगाते हैं. शक्ति की आराधना में आप भी दुर्गाष्टमी के दिन घी से बने हलवा का भोग लगाएं. माना जाता है कि इस भोग से माता आपकी सभी प्रकार की मनोकामनाओं को पूर्ण करती हैं. साथ ही उनके आशीर्वाद से आपको जीवन में सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति भी होती है.

यह भी पढ़ें – मान-सम्मान में है कमी या पिता से अक्सर होती है अनबन? कुंडली में कमजोर है यह ग्रह, पहचानें इसके संकेत

2. केले का भोग
मां दुर्गा को केले का भोग भी जरूर लगाएं. मासिक दुर्गाष्टमी पर लगाए गए केले के भोग से व्यक्ति को कई प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलती है. इतना ही नहीं आपको मनचाहे परिणाम मिलते हैं और यदि आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं तो आपको इससे भी छुटकारा मिलता है और स्थिति ठीक होती है.

यह भी पढ़ें – अभी-अभी हुई है आपकी शादी? इस दिशा में न बनाएं नवविवाहित जोड़ों का कमरा, जानें वास्तु के नियम

3. सफेद रंग की मिठाई का भोग
मासिक दुर्गाष्टमी के दिन मां दुर्गा को सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाना भी बेहद शुभ माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि, इससे आपके जीवन में सकारात्मकता आती है और आपको जीवन में सुख और शांति की प्राप्ति होती है. यदि आप मां से किसी मनोकामना की पूर्ति की प्रार्थना करते हैं तो उन्हें सफेद मिठाई का भोग जरूर लगाएं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular