Monday, October 21, 2024
HomeWorldPakistan News: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के घर पर दी जाती है...

Pakistan News: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के घर पर दी जाती है आतंकवादियों को ट्रेनिंग- मरियम नवाज

Pakistan News: पूर्व प्रधानमंत्री पर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने गंभीर आरोप लगाए हैं. मरियम नवाज ने कहा है कि इमरान खान और उनकी पार्टी पीटीआई ने मिलकर इमरान खान की आवाज पर पेट्रोल बम बनाए हैं और समाज में अशांति और अराजकता फैलाने की साजिश रची है. मरियम ने दावा किया है कि पीटीआई के संस्थापक ने चार महीने तक पैर में चोट लगने का नाटक किया था और उसी वक्त उन्होंने 9 मई 2023 को सरकारी इमारतों और प्रमुख सैनिक ठिकानों पर हमला करवाया था. मरियम ने समाज में अशांति फैलाने के लिए पीटीआई की निंदा की. पीएमएल–एन पार्टी के प्रमुख नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने कहा है कि इमरान खान का लाहौर के जवान पार्क पर स्थित आवास आतंकवादियों का प्रशिक्षण केंद्र बन गया है. इसी घर में देश में हुए तमाम हमलों की साजिश रची गई है और बम बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें Weather Forecast: दिल्ली-NCR में अगले दो दिनों बारिश, इन राज्यों में भी अलर्ट

पीटीआई का केन्द्रीय कार्यालय भी हुआ सील

सोमवार को इस्लामाबाद के महानगर निगम के अधिकारियों ने इमरान खान के सामने एक नई मुसीबत खड़ी कर दी है. पाकिस्तानी अधिकारियों ने पीटीआई पर सुरक्षा नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है और पीटीआई की केंद्रीय कार्यालय को सील कर दिया है. अधिकारियों ने राजधानी के जी 8-4 इलाके में स्थित इमारत के गेट पर नोटिस चिपका दिया और मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर वाले नोटिस में यह साफ-साफ लिखा था कि इमारत को इस्लामाबाद फायर प्रीवेंशन और लाइफ सेफ्टी रेगुलेशन 210 की धारा 5 (3) के तहत सेल किया जाता है.

इमरान खान का पॉलिग्राफ टेस्ट

इमरान खान और उनकी पार्टी पीटीआई पर मुसीबत थमने का नाम नहीं ले रही है. देश भर में हुई हिंसा के मामले में पॉलिग्राफ टेस्ट करने के लिए 12 सदस्य की फॉरेंसिक टीम कल अदियाला जेल पहुंची है. खबरों की मानें तो पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में लाहौर पुलिस की टीम भी परीक्षण करने के लिए जेल परिसर पहुंची है. उनके साथ पंजाब फॉरेंसिक साइंस एजेंसी के विशेषज्ञ भी मौजूद हैं. यह विशेषज्ञ पूर्व प्रधानमंत्री पर पॉलीग्राफ, वॉय मैचिंग और फोटो ग्रामेटरी परीक्षण करेगी. वहीं लाहोर पुलिस की एक टीम इमरान खान से 9 में को हुई घटना के विभिन्न पहलुओं के बारे में पूछताछ करेगी.

यह भी जानें

पाकिस्तान मुस्लिम लीग के चीफ, नवाज शरीफ की बेटी ने कहा कि क्रिकेटर के राजनेता बने इमरान खान का लाहौर स्थित आवास आतंकवादियों का प्रशिक्षण केंद्र बन गया है. इमरान खान को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो द्वारा 19 करोड़ पाउंड के भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार करने के बाद पिछले साल 9 मई को देश भर में जबर्दस्त हिंसा भड़की थी. 9 मई को विरोध प्रदर्शन के दौरान पीटीआई कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सेना मुख्यालय और कई प्रतिष्ठित इमारतों पर हमला किया और तोड़फोड़ की थी.

यह भी देखें


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular