Wednesday, November 27, 2024
HomeReligion7 दिसंबर से मंगल चलेंगे उल्टी चाल, 3 राशिवालों का होगा अमंगल!...

7 दिसंबर से मंगल चलेंगे उल्टी चाल, 3 राशिवालों का होगा अमंगल! धन हानि, विवाद, नौकरी जाने की आशंका

Mangal Vakri 2024 negative effects: भूमि पुत्र मंगल ग्रह कर्क राशि में है. मंगल 7 दिसंबर को सुबह 5:01 बजे कर्क राशि में उल्टी चाल शुरू करेंगे. वह 24 फरवरी 2025 तक वक्री रहेंगे. मंगल की उल्टी चाल की वजह से कुछ राशि के लोगों की टेंशन बढ़ सकती है. वक्री मंगल के कारण 3 राशिवालों को संभलकर रहने की जरूरत होगी क्योंकि धन हानि, बिजनेस में घाटा, नौकरी जाने की आशंका हो सकती है. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि वक्री मंगल का किन राशियों पर नकारात्मक असर होगा? मंगल के दुष्प्रभाव को दूर करने के उपाय क्या हैं?

वक्री मंगल इन राशि के लोगों का करेगा अमंगल!
वृषभ: मंगल वक्री होने का नकारात्मक असर वृषभ राशि के लोगों पर पड़ सकता है. सबसे पहले तो दांपत्य जीवन में तनाव और विवाद की स्थिति बन सकती है. ऐसे में पार्टनर के साथ सही से पेश आएं और नकारात्मकता से दूर रहें. नहीं तो पारिवारिक जीवन में कलह हो सकती है.

नौकरीपेशा लोगों को निवेश के मामले में सावधान रहना होगा क्योंकि समय अनुकूल न होने से लगाया गया पैसा फंस सकता है या फिर उसका अच्छा रिटर्न आपको न मिले. बॉस या वरिष्ठ लोगों के साथ कार्यस्थल पर कुछ गड़बड़ हो सकता है, जिसकी वजह से आपके रिश्ते खराब हा सकते हैं. इसका असर करियर ग्रोथ पर देखने को मिल सकता है. आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा.

ये भी पढ़ें:शनि के घर में शुक्र का प्रवेश, इन 5 राशिवालों का छिनेगा सुख-चैन, नौकरी, बिजनेस पर पड़ेगी मार!

कर्क: मंगल ग्रह की नीच राशि कर्क है. वक्री मंगल का अशुभ प्रभाव कर्क राशि वालों के जीवन पर पड़ने की आशंका है. बिजेनस करने वाले लोगों को घाटा लग सकता है, धन हानि के कारण पेशेवर और पारिवारिक दोनों जीवन तनावपूर्ण हो सकता है. विवेक से काम लें, किसी की बातों में आकर लिया गया निर्णय आपको नुकसान पहुंचा सकता है.

आपकी राशि के लोगों को सलाह है कि आप 7 दिसंबर से 24 फरवरी 2025 के बीच किसी को रुपए उधार न दें क्योंकि आपका पैसा फंसने का डर है. वह आपको वापस मिलने में कठिनाई होगी या वह धन डूब भी सकता है. घर में क्लेश हो सकता है क्योंकि लाइफ पार्टनर के साथ अनबन की स्थिति हो सकती है. वाद विवाद से दूर रहें और तिल का ताड़ न बनाएं. रिश्तों में कभी-कभी कुछ बातों पर प्रतिक्रिया न करना भी ठीक रहता है.

वृश्चिक: मंगल की उल्टी चाल का अशुभ प्रभाव वृश्चिक राशि वालों के आर्थिक पक्ष पर हो सकता है. आमदनी में कमी हो सकती है या फिर आय के स्रोत प्रभावित हो सकते हैं. धन हानि का डर है. ऐसे में आप बिना सोचे-समझे निवेश से बचें. फिजूलखर्ची के कारण धन की कमी से जूझना पड़ सकता है. कर्ज की स्थिति बन सकती है.

नौकरीपेशा लोगों का कार्यस्थल पर विवाद हो सकता है. सहकर्मियों से बहस हो सकती है, इससे वर्कप्लेस पर तनाव महसूस कर सकते हैं. आपको नौकरी खोने का डर भी सता सकता है. व्यापारी वर्ग के लिए यह समय कठिन होगा क्योंकि मार्केट में और भी नए लोग आपको चुनौती देंगे. ऐसे में मुनाफा प्रभावित हो सकता है.

ये भी पढ़ें: 80 दिनों के लिए मंगल होंगे वक्री, इन 3 राशिवालों की लगेगी लॉटरी, नए साल में काटेंगे मौज!

मंगल के दुष्प्रभाव को दूर करने के उपाय
1. मंगल के अशुभ प्रभाव में कमी लाने या दूर करने के लिए आप मंगलवार का व्रत रखें और वीर हनुमान जी की पूजा करें. बजरंगबली की कृपा से आपके संकट दूर होंगे.

2. मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा और संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ करें. इससे भी आपको लाभ होगा.

3. मंगलवार के दिन लाल मसूर, लाल रंग का कपड़ा, लाल चंदन, केसर, घी, गुड़, रेवड़ी, बूंदी के लड्डू आदि का दान करें. इससे मंगल दोष दूर हो सकता है.

4. मंगल के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए आप 7 दिसंबर से 24 फरवरी 2025 के बीच पड़ने वाले प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करें. हनुमान जी के आशीर्वाद से सब ठीक होगा.

5. मंगलवार को मंगल ग्रह के मंत्र या हनुमान जी के मंत्र का जाप करें. इन मंत्र का जाप करने से भी लाभ होगा.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Horoscope


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular