Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionमंगल चले मेष राशि में, बनाएंगे 2 अद्भुत महायोग, इन 5 राशियों...

मंगल चले मेष राशि में, बनाएंगे 2 अद्भुत महायोग, इन 5 राशियों की लगी लौटरी, नि‍कलेगा खुशियों का जैकपॉट

Mangal Gochar 2024: जून का महीने अपनी पहली ही तारीख से चारों तरफ ‘मंगल’ फैलाने जा रहा है. 1 जून को मंगल का गोचर हो रहा है ज‍िससे कई राशियों का जैकपॉट लगने वाला है. मंगल, प्रसन्नता और खुशियों के कारक होते हैं. 1 जून को मंगल अपनी खुद की राशि यानी मेष राशि में गोचर करने वाले हैं. ऐसे में ग्रहों का ये परिवर्तन कुछ राशियों के जीवन में खुश‍ियां जाने जा रहा है. प्रस‍िद्ध ज्‍योत‍िष व वास्‍तु व‍िशेषज्ञ डॉ. मधुप्र‍िया ने बताया कि जून की पहली तारीख को मंगल राशि परिवर्तन करके स्‍वराश‍ि में 42 द‍िनों के लि‍ए आएंगे. इस महीने में 2 महापुरुष योग बनने वाले हैं. एक रहेगा रोचक योग और एक शश नामक योग रहेगा. लेकिन इनका लाभ किसी-किसी राशि को ही मिलने वाला है. इसके और साथ में मंगल 7 दिन तक वर्गोत्तम भी रहेंगे.

1. मेष के लि‍ए मंगल करेंगे मंगल
मंगल के मेष राशि में आने के कारण मेष राशि एवं लग्न वालों के लिए यह समय बहुत ही अच्छा रहने वाला है. मेष राशि वालों की कुंडली में मंगल की दृष्ट‍ि चौथी, सप्‍तम एवं अष्‍टम होती है. इसल‍िए इनके ल‍िए प्रॉपर्टी खरीदने के बहु अच्‍छे योग बनेंगे. लेकिन इस गोचर से इनके वैवाह‍िक जीवन में कुछ उठा-पटक हो सकती है. कुंडली के सप्‍तम भाव में मंगल की दृष्‍ट‍ि पड़ने से शादी में थोड़ी डिस्टरबेंस रह सकती है. लेकिन शुक्र के राशि परिवर्तन करने के साथ ही इस राशि के जातकों की ये परेशानी भी ठीक हो जाएगी. शुक्र का राशि परिवर्तन 12 जून को होगा यानी 12 तारीख के बाद से ही इनकी मैर‍िड लाइफ में भी कोई प्रॉब्‍लम नहीं होगी.

2. वृषभ राशि वालों को म‍िलेगा महायोग
वृषभ राशि वालों के लिए भी मंगल का गोचर बहुत ही बढ़‍िया साब‍ित होने वाला है. मंगल उनके 12 स्‍थान में ट्रांस‍िट करेगा ज‍िससे थोड़ी सी उनकी मैरिड लाइफ में प्रॉब्लम आ सकी है. अगर उनकी मैरिज लाइफ में कोई डिस्टरबेंस चल रहा है तो वह इस समय में बढ़ेगा. लेकिन साथ-साथ देव गुरु बृहस्पति के उनके लग्न में उदय होने के कारण उन्हें देव गुरु बृहस्पति का आशीर्वाद भी मिलेगा. क्योंकि बृहस्पति की दृष्टि उनके पंचम स्‍थान यानी संतान के स्‍थान पर है, जहां पहले से केतु थे, वहां रहेंगे और साथ ही साथ उनके भाग्य स्थान पर रहेंगे. इसके साथ ही इस राशि के लोगों की कुंडली में एक महापुरुष योग भी बन रहा है. शश नामक महापुरुष योग इनके दशम स्थान पर पूरे महीने बना रहेगा. जो राहु मंगल की युति पिछले महीने इनकी चल रही थी और ये थोड़ा डिस्टर्ब थे, वह भी अच्छा हो जाएगा. तो जून का महीना वृष राशि वालों के लिए बहुत ही अच्छा होने वाला है. लेकिन थोड़ा सा अपने मैरिड लाइफ में उन्‍हें परेशानी म‍िल सकती है.

3. स‍िंह राश‍ि: जून में श‍िष्‍या-ब‍िजनेस में खूब फायदा
सिंह राशि वालों के दशम भाव में बृहस्पति उदय हो जाएंगे. अभी बृहस्‍पति का उदय होना उनके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा. एजुकेशन, हायर एजुकेशन के लिए ये समय अच्‍छा रहेगा क्‍योंकि मंगल इनके भागेश होकर इनके भाग्य स्थान में स्वराशि के हो जाएंगे. शुक्र इनके दशम भाव में चलेंगे. बुध के साथ युति रहेगी. तो बुध भी दशम भाव में बहुत अच्छा फल देने वाले हैं. इनके कर्म भाव पर सरस्वती योग बनेगा तो काम के लिए यह सारे कॉन्बिनेशन जून में सिंह राशि के जातकों के लिए बहुत ही अच्छे हैं. अगर यह कोई बिजनेस मैंने भी काफी ग्रोथ मिलेगी क्योंकि शश नामक महापुरुष योग इन कुंडली में बना रहेगा. इसके साथ ही साथ 15 तारीख तक मालवीय योग भी इनके दशम स्थान में चलता रहेगा. सूर्य और बुध की राशि परिवर्तन के बाद, यानी 15 जून के बाद बुध आदित्य योग भी बन रहा है. ये इन्‍हें खूब लाभ देगा. यानी जून महीना सिंह राशि के लग्न वालों के लिए बहुत ही अच्छा होने वाला है.

4. बुध, सूर्य, गुरु और शुक्र की युति द‍िलाएगी कर्क राशि को लाभ
कर्क राशि वालों के लिए रोचक योग बन रहे हैं. इन के दसवें स्थान यानी कर्म स्थान पर इन योगों के बनने से इनके प्रोफेशनल लाइफ के लिए बहुत अच्छा होने वाला है. साथ ही बच्चों की एजुकेशन के लिए भी जो मेष राशि में मंगल का गोचर है, ये बहुत ही अच्छा होने वाले हैं. 42 द‍िनों तक इनको प्रोफेशनल लाइफ में, काम में बहुत ही ऊंचाइयां म‍िलेंगी. बुध, सूर्य, गुरु और शुक्र की युति इन के ग्यारहवें भाव अर्थात लाभ स्थान पर है, जो इनके फाइनेंस के लि‍ए बहुत ही अच्‍छा है. शनि इनके अष्टम स्थान में पूरे वर्ष ही बने रहेंगे और राहु भाग्य स्थान पर हैं. राहु इन्‍हें बहुत ही अच्‍छे फल देने वाले हैं. हालांकि इन्‍हें अपनी सेहत का ध्‍यान जरूर रखना चाहिए.

5. वृश्चिक राशि वालों के दुश्मन उनके सामने नहीं ट‍िकेंगे.
मंगल स्‍वग्रही होकर छठे भाव में गोचर करेगा और शनि छठे भाव में देखेंगे. यानी आपके जो भी बड़े से बड़े दुश्मन हैं वह आप से हार जाएंगे. साथ में राहु पंचम भाव में गोचर कर रहे. इसकी दृष्‍ट‍ि आपके भाग्य भाव में बनी रहेगी. यहां पर आपको थोड़ा सा सतर्कता और बुद्धिमानी से काम लेना पड़ेगा. शुक्र की मालव्य योग एवं शनि का शश नामक महापुरुष योग यह दोनों ही योग आपकी कुंडली में बन रहे हैं. देव गुरु बृहस्पति भी 2 जून से उदय हो जाएंगे. आपका पंचम यानी रिजल्ट्स के भी बहुत अच्छे संभावना है. यानी अगर आप क‍िसी तरह का कंपटीशन दे रहे हैं या रिजल्ट का इंतजार है तो आपको अच्‍छे परिणाम म‍िलेंगे. शुक्र के चलते जो विवाह करना चाह रहे हैं उनके व‍िवाह का भी योग बन रहा है.

Tags: Astrology, Horoscope


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular