धरती पुत्र मंगल ग्रह का गोचर मेष राशि में 1 जून को 03:51 पी एम हुआ. मंगल के इस राशि परिवर्तन से 12 जुलाई तक 6 राशि के लोगों के जीवन में कई प्रकार के अमंगल हो सकते हैं. 1 जून से 12 जुलाई के बीच का समय इन राशि के जातकों के लिए परेशानी भरा हो सकता है. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी कहते हैं कि मंगल के अशुभ प्रभाव के कारण वृषभ, मिथुन समेत 6 राशि के जातक गुस्से के कारण अपना ही नुकसान कर सकते हैं. फिजूलखर्ची के कारण धन का संकट आ सकता है, वहीं सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि मेष में मंगल गोचर का किन 6 राशियों पर अशुभ प्रभाव हो सकता है.
मंगल गोचर से इन 6 राशिवालों का जीना होगा मुहाल!
वृषभ: मंगल का राशि परिवर्तन आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है. 1 जून से 12 जुलाई तक का समय आर्थिक संकट वाला रह सकता है. धन की कमी और बढ़ता खर्च बचत प्रभावित करेगा और आपको टेंशन में डाल सकता है. आपको फिजूलखर्ची पर कंट्रोल करना होगा. कार्यस्थल पर विरोधी आपके खिलाफ षडयंत्र कर सकते हैं, वहीं परिवार में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. आपको इससे बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें: बुध का होने वाला है राशि परिवर्तन, इन 5 राशिवालों का शुरू होगा गोल्डन टाइम! मिलेंगे 3 बड़े लाभ
मिथुन: मंगल के गोचर के कारण आपकी माली हालत खराब हो सकती है और बचत के रुपए भी खर्च हो सकते हैं. इस समय में कई ऐसे खर्चें आएंगे, जो आपकी पॉकेट को खाली कर सकते हैं. कर्ज लेने की नौबत आ सकती है. अभी आपको बिजनेस से जुड़े कोई भी बड़े फैसले लेने से बचना चाहिए. धन हानि का डर है. कोई ऐसा शब्द न बोलें, जिससे किसी को ठेस पहुंचे, अन्यथा बात का बतंगड़ हो सकता है.
कर्क: मंगल के कारण आपके पारिवारिक जीवन में अमंगल हो सकता है. आप इस दौरान अत्यंत क्रोधी हो सकते हैं, जिससे आपके काम और रिश्ते दोनों पर बुरा असर हो सकता है. करियर के क्षेत्र में भी आपको नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. कोई भी काम सोच विचार कर ही करें. वाहन चलाते समय सावधानी रखनी होगी, नहीं तो दुर्घटना की आशंका है.
कन्या: मेष में मंगल का गोचर आपकी राशि के लोगों को सावधान करने वाला है. 1 जून से 12 जुलाई के बीच आप सावधानी से यात्रा करें और वाहन चलाएं. सड़क दुर्घटना की आशंका है. खानपान पर भी नियंत्रण रखें, नहीं तो आपको सेहत से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है. यह समय करियर के लिए प्रतिकूल हो सकता है. भाई और बहन से विवाद की स्थिति बन सकती है.
ये भी पढ़ें: निर्जला एकादशी पर बन रहे 3 शुभ संयोग, पारण वाले दिन 5 बातें हैं विशेष, नोट कर लें व्रत की तारीख
तुला: मंगल का गोचर आपके अंदर निराशा और आक्रोश पैदा कर सकता है. सबसे बड़ी समस्या यह हो सकती है कि आप जो भी कार्य करें, उसमें सकारात्मक परिणाम न मिलने से परेशान हो सकते हैं. इस दौरान आप आवेग में आकर लोगों को गलत शब्द कह सकते हैं. इस पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो काम के साथ रिश्ते भी खराब हो जाएंगे. परिवार में कलह की स्थिति बन सकती है. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और खानपान पर कंट्रोल करें, नहीं तो समस्या हो सकती है.
मकर: मंगल का राशि परिवर्तन आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है. गाड़ी सही से चलाएं, नहीं तो सड़क हादसे के शिकार हो सकते हैं. बिजनेस करने वालों के लिस समय चुनौतीपूर्ण हो सकता है और धन की कमी परेशान कर सकती है. मुनाफा न होने से आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है. इस दौरान आप रुपए-पैसे के लेन-देन में सावधान रहें, नहीं तो धन हानि हो सकती है. परिवार में अशांति का माहौल हो सकता है. कई बार चुप रहकर भी पारिवार के अंदर पैदा हुए तनाव की स्थिति को संभाला जा सकता है. आक्रोश और गलत शब्दों का चुनाव परिवार को तोड़ सकता है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 09:04 IST