Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionMangal Gochar 2024: मंगल का मेष राशि में प्रवेश, ये गोचर 2...

Mangal Gochar 2024: मंगल का मेष राशि में प्रवेश, ये गोचर 2 राशि के जातकों के लिए शुभ, मिलेगा बिछड़ा प्यार

हाइलाइट्स

मंगल देव 1 जून 2024 को मेष राशि में गोचर कर चुके हैं.मंगल देव इस राशि में 41 दिनों विराजमान रहेंगे.

Mangal Gochar 2024 in Aries: ग्रहों के सेनापति मंगल हर व्यक्ति की कुंडली में एक अहम भूमिका निभाते हैं. मंगल को ऊर्जा का कारक माना जाता है. साथ ही करियर, सरकारी नौकरी के लिए भी मंगल का मजबूत होना काफी जरूरी माना जाता है. वहीं ज्योतिषियों की मानें तो मंगल का राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों पर अपना प्रभाव डालता है. लेकिन इस बार मंगल के गोचर से 2 राशि वाले जातकों को विशेष लाभ प्राप्त होने वाला है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कौन सी हैं वो राशियां.

ज्योतिषी के अनुसार, मंगल देव 1 जून 2024 को मेष राशि में गोचर कर चुके हैं. मंगल देव इस राशि में 41 दिनों विराजमान रहेंगे और 19 जून को भरणी नक्षत्र में गोचर करेंगे इसके बाद 07 जुलाई को कृतिका नक्षत्र में गोचर करेंगे. वहीं 12 जुलाई को मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. हालांकि इन 41 दिनों में यूं तो सभी राशि वालों पर मंगल के गोचर का प्रभाव पड़ेगा लेकिन दो राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां.

यह भी पढ़ें – इन 2 ग्रहों को मजबूत करती है चांदी, इस धातु के इस्तेमाल से आएगी सुख-समृद्धि, गहने पहनने मात्र से मिलेगी मानसिक शांति

ज्योतिषियों की मानें तो मंगल के राशि परिवर्तन से राशि चक्र की सभी राशियों पर भाव अनुसार प्रभाव पड़ा है. इनमें दो राशि के जातकों को विशेष लाभ प्राप्त होगा. मंगल देव के मेष राशि में गोचर के दौरान दोनों राशि के जातकों को खोया हुआ प्यार वापस मिलेगा. आइए, विस्तार से जानते हैं

  1. तुला राशि
    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुला राशि को जातकों को मंगल के इस गोचर से लाभ प्राप्त होने वाला है. इस दौरान इनके प्रेम विवाह की संभावनाएं बन रही है. वहीं अगर मंगल कुंडली में शुभ स्थिति में बैठे हुए हैं तो तुला राशि वालों के जल्द ही विवाह के योग भी बनेंगे. इसके साथ ही अगर प्रेम संबंधों में लंबे समय से विवाद बना हुआ है तो इस दौरान सारी परेशानियां दूर होंगी और प्रेम-प्रसंग में लाभ मिलेगा और दोनों फिर से एक हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें – Vastu Tips For Tulsi: रसोईघर में तुलसी का पौधा लगाना शुभ या अशुभ, किन बातों का रखें ध्यान?

2. धनु राशि
धनु राशि के जातकों को मंगल के राशि परिवर्तन से जीवन में अत्यधिक शुभता आएगी. इस राशि के जातकों को अपना खोया हुआ प्यार दोबारा मिल सकता है. वहीं अगर दोनों की सहमती हुई तो शादी के बंधन में भी आप बंध सकते हैं. 12 जुलाई से पहले धनु राशि के जातकों को कोई ना कोई शुभ समाचार जरूर मिलेगा और आपसी रिश्तों में प्रेम और मिठास बनी रहेगी. कुल मिलाकर ये समय आपके प्रेम प्रसंग के लिए बहुत अच्छा साबित होगा.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular