Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionवृषभ में होगा मंगल गोचर, 5 राशिवालों की चमकेगी किस्मत, लेकिन इन...

वृषभ में होगा मंगल गोचर, 5 राशिवालों की चमकेगी किस्मत, लेकिन इन लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी!

भूमि पुत्र कहे जाने वाले मंगल का राशि परिवर्तन 12 जुलाई को होने जा रहा है. मंगल ग्रह वृषभ राशि में शुक्रवार को शाम 7 बजकर 12 मिनट पर गोचर करेगा. फिर वह 26 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 40 मिनट के बाद वृषभ से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेगा. इस तरह से मंगल वृषभ राशि में 46 दिनों तक विद्यमान रहेगा. मंगल के इस राशि परिवर्तन से 5 राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती हैं, उसमें से भी किसी एक राशि के जातकों की सरकारी नौकरी लग सकती है. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि मंगल गोचर से किन 5 राशिवालों को लाभ होने वाला है.

मंगल गोचर: 5 राशिवालों की लाइफ में होगा मंगल ही मंगल!

वृषभ: मंगल का गोचर आपकी ही राशि में होने वाला है. इसका शुभ प्रभाव आपकी लाइफ में दिखेगा. सबकुछ ठीक रहा तो मंगल के शुभ प्रभाव से नई नौकरी मिल सकती है या फिर मनचाही जगह पर स्थानांतरण हो सकता है. प्रमोशन की बात भी बन सकती है. इन 46 दिनों में आपको जबरदस्त आर्थिक लाभ हो सकते हैं. बिजनेस करने वालों को भी बड़ा मुनाफा कमाने का मौका मिल सकता है. वैवाहिक जीवन सुखमय होगा. शिक्षा प्रतियोगिता के लिए भी समय अनुकूल रहेगा.

ये भी पढ़ें: जुलाई में 4 बड़े ग्रहों का गोचर, इन 4 राशिवालों की लाइफ कर देगा सेट, होंगे ये बदलाव!

सिंह: मंगल का गोचर सिंह राशिवालों को जबरदस्त लाभ पहुंचा सकता है. आपकी राशि के लोगों को सरकारी नौकरी मिल सकती है. शिक्षा प्रतियोगिता से जुड़े लोगों को मेहनत करनी चाहिए, सफलता मिलने में संशय नहीं रहेगी क्योंकि समय अनुकूल बन रहा है. मंगल के शुभ प्रभाव से आपको कोई सरकारी काम भी मिल सकता है. इन 46 दिनों में आप नई गाड़ी और मकान भी खरीद सकते हैं. कार्यक्षेत्र में आपका साहस और पराक्रम बढ़ेगा, जिससे सफलता भी प्राप्त होगी.

कन्या: मंगल के राशि परिवर्तन से कन्या राशि के जातक मालामाल हो सकते हैं. 12 जुलाई से आपके लिए आर्थिक उन्नति की राह खुल सकती है. विदेशी निवेश या विदेशी कामकाज से आपको ज्यादा धन लाभ होने की उम्मीद है. इस दौरान आपको अपने बिजनेस का विस्तार करने का मौका मिल सकता है. वहीं नौकरीपेशा लोगों के लिए भी समय अच्छा रहेगा. आपके पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है. स्टूडेंट्स को सफलाता प्राप्ति के मौके मिलेंगे. प्रयास करते रहें.

ये भी पढ़ें: 7 जुलाई को होगा कर्क में शुक्र गोचर, इन 5 राशिवालों की राजाओं जैसी होगी लाइफ, मौज में कटेंगे दिन!

वृश्चिक: मंगल गोचर का सकारात्मक असर आपके कामकाज पर देखने को मिलेगा. सरकारी काम सफल हो सकते हैं, इसके लिए प्रयासों में तेजी लाने की जरूरत है. सरकार से कोई नया काम भी मिल सकता है. 12 जुलाई से बाद का समय आपके लिए अनुकूल बन रहा है. इस बीच आप कोई नई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. परिवार के लिए मकान और वाहन खरीदने का योग बनता दिख रहा है. प्रॉपटी से जुड़े मामलों में आपको सफलता प्राप्त होगी.

मीन: मंगल के राशि परिवर्तन के कारण आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. आपके सोचे हुए काम सफल हो सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा समय आ रहा है. जॉब चेंज करने की सोच रहे हैं तो प्रयास करें, काम आसान होगा. इस दौरान आपकी महत्वाकांक्षाएं सातवें आसमान पर होंगी. बिजनेस के मामले में प्रगति होगी. नए विचार उसे आगे बढ़ा सकते हैं. इन 46 दिनों में आप विदेश जा सकते हैं. वहां पर रहने का सपना पूरा हो सकता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Horoscope


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular