Sunday, November 17, 2024
HomeSportsMajor League Cricket: गेंदबाज के सिर पर लगी गेंद, लहुलुहान होकर मैदान...

Major League Cricket: गेंदबाज के सिर पर लगी गेंद, लहुलुहान होकर मैदान पर गिर पड़ा खिलाड़ी, Video

Major League Cricket: संयुक्त राज्य अमेरिका में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट में एक डरावना पल देखने को मिला. दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कार्मी ले रॉक्स को बल्लेबाज रयान रिकलेटन के जोरदार शॉट से सिर पर गंभीर चोट लग गई और वह लहूलुहान होकर मैदान पर गिर पड़े. इस घटना के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी हक्के-बक्के रह गए. यहां तक कि अंपायर को भी कुछ समझ नहीं आया कि पलक झपकते ही क्या हो गया. घटना उस समय घटी जब सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के गेंदबाज ले रॉक्स अपना दूसरा ओवर लेकर आए थे. सिएटल ऑर्कस के बल्लेबाज रिकलेटन का सीधा और तेज शॉट उनके सिर पर लगा.

चोट के बाद भी होश में थे ले रॉक्स

गेंद फेंककर ले रॉक्स संभल भी नहीं पाए थे कि गेंद तेजी से उनकी ओर आई और वह अपने हाथों को बीच में नहीं ला पाए. उनके चेहरे पर गेंद सीधा आकर लगी. इस भयंकर प्रहार से ले रॉक्स का चेहरा पूरी तरह से लहूलुहान हो गया. ये शुक्र था कि चोट लगने के बावजूद ले रॉक्स होश में थे और बिना किसी की मदद के ही वह मैदान से बाहर चले गए. मेडिकल टीम ने तुरंत उनकी जांच की और उन्हें आगे के इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. संयोग से गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ही दक्षिण अफ्रीका के थे.

Video: कार्मी ले रॉक्स के सिर पर लगी चोट

ले रॉक्स की गैरमौजूदगी में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने जीता मैच

ले रॉक्स को चोट लगने के बाद चिकित्सा कर्मचारियों को तुरंत मैदान पर भेजा गया, लेकिन सभी को राहत मिली कि ले रॉक्स खुद ही चलकर मैदान से बाहर आ गए. ले रॉक्स के बाहर होने के बाद, न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में यूएसए टीम के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने ओवर पूरा किया. 165 रनों का बचाव करते हुए, सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने ले रॉक्स की कमी के बावजूद सिएटल ऑर्कस को सिर्फ 142 रनों पर रोक दिया. इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट गेंदबाजों में सबसे बेहतरीन रहे, जिन्होंने चार ओवरों में 3/26 के आंकड़े पेश किए.

MI न्यूयॉर्क प्लेऑफ से बाहर

इस मैच के बाद सिएटल ऑर्कस को लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स से एक और हार का सामना करना पड़ा. इससे ऑर्कस मेजर लीग क्रिकेट (MLC) सीजन दो तालिका में सबसे नीचे आ गया. इस सीजन में उनका भाग्य पिछले सीजन से बिल्कुल अलग है. पिछली बार वे शीर्ष पर थे. ऑर्कस को वर्तमान में पांच खेलों में सिर्फ एक जीत मिली है. गत विजेता MI न्यूयॉर्क भी मुश्किल में है. वह पांचवें स्थान पर है और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुका है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 जुलाई को खेला जाएगा.



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular