Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionघोड़े, मोर और ख‍िलते हुए गुलाब... घर में बढ़ानी है प्‍यार, ऊर्जा...

घोड़े, मोर और ख‍िलते हुए गुलाब… घर में बढ़ानी है प्‍यार, ऊर्जा और लग्‍जरी, तो जरूर लगाएं ये 4 पेंट‍िंग्‍स

Magical Paintings for Home Vastu Tips: काम से थक हारकर जब हम घर पहुंचते हैं तो घर में सुकून चाहते हैं. लेकिन कई बार घर में वो सुकून म‍िल नहीं पाता. कई बार घर में आकर आपको सुकून की जगह नकारात्‍मकता और च‍िढ़च‍िढ़ापन हो सकता है. इसकी वजह र‍िश्‍तों में खटास से लेकर आर्थ‍िक परेशान‍ियां हो सकती हैं. लेकिन अगर आप चाहें तो अपने घर के वास्‍तु में कुछ बदलाव या नयापन कर आप घर में सकारात्‍मक ऊर्जा और प्‍यार को बढ़ावा दे सकते हैं. प्रस‍िद्ध एस्‍ट्रोलॉजी और वास्‍तु एक्‍सपर्ट जय मदान की मानें तो अपने घर में 4 तरह की पेंट‍िंग्‍स लगाकर आप से काम आसानी से कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि ये कौनसी पेंट‍िंग्‍स हैं और घर में इन तस्‍वीरों को कहां लगाना चाहिए.

1. दौड़ते हुए घोड़ों की तस्‍वीर
– आपको सफेद रंग के दौड़ते हुए घोड़ों की तस्‍वीर नोर्थ यानी उत्तर द‍िशा में लगानी चाहिए. इससे घर में कैश-फ्लो बढ़ता है. यानी इससे आपके जीवन में कमाई के जरिए बढ़ेंगे.
– अगर आप पूर्व की द‍िशा में दोड़ते हुए घोड़ों की ऐसी तस्‍वीर लगाते हैं, ज‍िसमें सूर्योदय हो रहा है, तो इससे आपके सोशल र‍िलेशन अच्‍छे होते हैं. आपके र‍िश्‍ते मजबूत बनते हैं.
– अगर आप भूरे रंग के दौड़ते हुए 8 घोड़ों की तस्‍वीर या पोस्‍टर अपने घर के साउथ में लगाते हैं तो ये आपके भीतर के कॉन्‍फ‍िडेंस को बढ़ाता है.
– इसके अलावा अगर आप अपने घरी की नोर्थ-वेस्‍ट दीवार पर 4 भागते हुए घोड़ों की तस्‍वीर लगाते हैं तो ये आपका चंद्र ठीक करता है. आपका सपोर्ट स‍िस्‍टम इससे काफी अच्‍छा होता है.

2. मोर भगाएंगे घर की नकारात्‍कता
आपको नाचते हुए, सुंदर मोर की तस्‍वीर या पोस्‍टर, कैलेंडर कुछ भी अपने घर के दक्ष‍िण यानी साउथ में लगाना चाहिए. ये घर में राहू के नेगेट‍िव इफेक्‍ट कम करेगा. साथ ही इससे आपके एनर्जी लेवल में भी बढ़ावा होगा. आपका मूड अच्‍छा रहेगा.

3. बहते हुए पानी की पेंट‍िंग
हमेशा याद रखें कि घर में हमेशा बहते हुए पानी की पेंट‍िंग लगानी चाहिए. ऐसी कोई पेंट‍िंग या तस्‍वीर ज‍िसमें ठहरा हुआ पानी हो, वो घर में नहीं लगाना चाहिए. ये घर में सकारात्‍मक ऊर्जा के प्रवाह को दर्शाता है.

4. बेडरूम में बढ़ेगा प्‍यार
अगर आप अपने पार्टनर के साथ अपने र‍िश्‍ते में और गहरा प्‍यार चाहते हैं तो आपको गुलाबी फूलों की तस्‍वीर जरूर लगानी चाहिए. ये आपकी लव-लाइफ को अच्‍छा करेगा. तस्‍वीर में चाहे कोई गार्डन हो या फिर वास, लेकिन गुलाबी या लाल रंग के फूल होने चाहिए.

Tags: Astrology, Vastu tips


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular