Saturday, November 16, 2024
HomeSportsMahmudullah ने टी20 इंटरनेशनल से लिया संन्यास, भारत के खिलाफ खेलेंगे आखिरी...

Mahmudullah ने टी20 इंटरनेशनल से लिया संन्यास, भारत के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मुकाबला

Mahmudullah Retirement: बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर महमूदुल्लाह (Mahmudullah) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने अपना ध्यान वनडे प्रारूप पर केंद्रित करने के लिए यह फैसला किया है. हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में शनिवार को भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला अंतिम टी20आई मैच महमूदुल्लाह का टी20आई प्रारूप में बांग्लादेश की ओर से अंतिम मैच होगा. राष्ट्रीय राजधानी में दूसरे टी20आई की पूर्व संध्या पर महमूदुल्लाह ने खुलासा किया कि संन्यास लेने का उनका फैसला पूर्व-निर्धारित था और उन्हें लगा कि यह उनके लिए बदलाव करने का सही समय है.

संन्यास को लेकर बताई यह वजह

महमूदुल्लाह ने कहा कि हां, मैं इस श्रृंखला के बाद टी20आई प्रारूप से संन्यास ले रहा हूं. यह पूर्व-निर्धारित था. मैंने बोर्ड और अपने परिवार के साथ इस पर चर्चा की थी. मेरे लिए आगे बढ़ने का यह सही समय है और मैं आने वाले वनडे मैचों पर ध्यान केंद्रित करने जा रहा हूं और यह बदलाव करने का सही समय है.” पिछली बार बांग्लादेश और भारत के बीच दिल्ली में टी20I मुकाबला 3 नवंबर, 2019 को हुआ था. मेहमान टीम ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से मेजबान टीम को चकमा दिया और 7 विकेट से जीत दर्ज की. महमूदुल्लाह ने गेंद को स्टैंड में पहुंचाकर शानदार खेल का अंत किया.

Shreyas Iyer को झटका, सरफराज खान का न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में खेलना तय

ऐसा रहा महमूदुल्लाह का टी20 करियर

महमूदुल्लाह ने कहा, “2019 का खेल विशेष था. यह हमारे लिए शानदार शुरुआत थी. जब मैं आज मैदान में उतरा, तो मुझे हमारी जीत याद आ गई और उम्मीद है कि हम कल भी शानदार प्रदर्शन करेंगे.” अपने पूरे करियर के दौरान, महमदुल्लाह ने खुद को परिस्थिति के हिसाब से ढाला और बांग्लादेश के लिए अलग-अलग भूमिकाएं निभाईं, जिससे उनकी टीम को जीत मिली. 38 वर्षीय खिलाड़ी के लिए, लगातार अपनी स्थिति बदलने का उन्हें कोई अफसोस नहीं है, क्योंकि टीम हमेशा उनसे आगे रही.

महमूदुल्लाह ने अपनी टीम को दी यह सलाह

महमूदुल्लाह ने कहा, “मुझे बांग्लादेश के लिए किसी भी नंबर पर खेलने का कभी अफसोस नहीं हुआ. यह टीम की मांग थी और मैंने हमेशा टीम को खुद से आगे रखा.” टेस्ट प्रारूप में सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने के बाद, बांग्लादेश की मुश्किलें तब और बढ़ गईं जब भारत की युवा टीम ने ग्वालियर में पहले टी20 आई में 7 विकेट से जीत दर्ज करके अपना दबदबा कायम किया. महमूदुल्लाह चाहते हैं कि टीम अपने खोल से बाहर निकले और बाकी बचे दो मैचों में निडर क्रिकेट खेले. उन्होंने कहा, “पिछले कुछ सालों से गेंदबाजी इकाई शानदार काम कर रही है. पिछले मैच में भारत ने हमें मात दी थी, लेकिन हम उस स्थिति से बाहर आकर निडर और बेहतर क्रिकेट खेलना चाहते हैं.” बांग्लादेश के लिए 139 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में महमूदुल्लाह ने 117.74 की स्ट्राइक रेट से 2,395 रन बनाए और 40 विकेट भी चटकाए हैं.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular