Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentMahavatar Narsimha: KGF और सालार के मेकर्स की नई फिल्म 'महावतार नरसिम्हा'...

Mahavatar Narsimha: KGF और सालार के मेकर्स की नई फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ का धांसू टीजर रिलीज, फैंस हुए एक्साइटेड

Mahavatar Narsimha: सालार और KGF जैसी फिल्मों के मेकर्स होम्बले फिल्म्स ने आज अपनी नई फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ के फर्स्ट लुक के साथ एक धांसू टीजर रिलीज किया है. इस टीजर को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है, लेकिन इसी के साथ उनके मन में एक सवाल ये भी है कि आखिर इस फिल्म का लीड एक्टर है कौन? मालूम हो कि फिल्म के मेकर्स ने बीते दिन 15 नवंबर, शुक्रवार को इसका पहला पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा था कि ‘जब विश्वास को चुनौती मिलती है तो वो प्रकट होता है.’ ऐसे में आइए फिल्म के बारे और भी जानकारी आपको देते हैं.

फिल्म के बारे में जानने से पहले इसका टीजर यहां देखें-

महावतार नरसिम्हा का टीजर रिलीज

सालार और KGF के प्रोड्यूसर होम्बले फिल्म्स ने अपनी अगली फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है और नीचे कैप्शन में लिखा, ‘अंधेरे और अराजकता से बिखरी हुई दुनिया में… पौराणिक कथा, आधे मनुष्य, आधे शेर अवतार भगवान विष्णु के सबसे शक्तिशाली अवतार की उपस्थिति का गवाह बनें, अच्छाई और बुराई के बीच लड़ाई की कहानी का अनुभव करें, फिल्म जल्द ही आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रही है.’

इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

महावतार नरसिम्हा के लीड एक्टर्स और रिलीज डेट की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. हालांकि, मेकर्स का दावा है कि वह जल्द ही इसके रिलीज डेट और लीड एक्टर्स से पर्दा उठाएंगे. फिल्म का निर्देशन अश्विन कुमार कर रहे हैं. वहीं, इस फिल्म को क्लिम प्रोडक्शंस के बैनर तले शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई प्रोड्यूस कर रहे हैं. बताते चलें कि यह फिल्म जब भी रिलीज होगी तब हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषाओं में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Also Read: Daaku Maharaj Teaser: नंदमुरी बालकृष्ण की अगली फिल्म का टीजर रिलीज, खलनायक बन डाकू से सामना करेंगे बॉबी-रवि किशन



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular