Sunday, December 1, 2024
HomeEntertainmentMaharaja China Box Office Collection: चीन में 'महाराजा' का बजा डंका, दूसरे...

Maharaja China Box Office Collection: चीन में ‘महाराजा’ का बजा डंका, दूसरे दिन जमकर छापे नोट, जानें टोटल कलेक्शन

Maharaja box office collection day 2 in China: विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा भारत में 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म अब जाकर 29 नवंबर को चीन में रिलीज हुई. निथिलन स्वामीनाथन द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म में विजय सेतुपति के अलावा अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास और नट्टी नटराज ने काम किया है. फिल्म ने पहले दिन चीन में फिल्म ने 10 करोड़ रुपये की कमाई की. दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.

फिल्म महाराजा का कलेक्शन

एक्शन थ्रिलर फिल्म महाराजा के बारे में इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला ने एक्स पर अपडेट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, महाराजा ने पहले दिन चीन में 5वें स्थान पर डेब्यू किया. इसने 540 हजार डॉलर की कमाई की. 32,621 शो दिखाया गया और प्रीव्यू के साथ टोटल 10 करोड़ रुपये की है. लोकल बॉक्स ऑफिस प्लेटफॉर्म ईएनटी ग्रुप के अनुसार, दूसरे दिन मूवी ने 9.30 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ने टोटल कमाई अभी तक 19.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. प्री-सेल सहित इसने 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

14 जून को भारत में महाराजा हुई थी रिलीज

विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा ने 14 जून को भारत में दस्तक दिया था. फिल्म ने यहां 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म की कहानी की बात करें तो इसकी स्टोरी चेन्नई के एक नाई महाराजा पर बेस्ड है, जो अपना चोरी हुआ डस्टबिन लेने पुलिस स्टेशन जाता है. हालांकि पुलिस अधिकारियों को पता चलता है कि उसका प्लान कुछ और था. प्रतिभाशाली विजय निस्संदेह अपने प्रदर्शन से फिल्म में अलग दिखते हैं. अनुराग को पुलिस वाले की भूमिका में न देखना ताज़गी भरा अनुभव था. नैटी, ममता मोहनदास और अभिरामी भी अच्छे थे.

Also Read- Box Office Report: विजय सेतुपति की महाराजा ने चीन में मचाया गदर, प्री-स्क्रीनिंग में कमाए इतने करोड़



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular