Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentMadhuri Dixit Birthday: धक-धक गर्ल की फिल्मों को करें एंजॉय

Madhuri Dixit Birthday: धक-धक गर्ल की फिल्मों को करें एंजॉय

Madhuri Dixit Birthday: ’90’s से लेकर 21वीं सदी तक, सभी के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का आज जन्मदिन है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में शायद ही कई एक्टर होगा, जिसका सपना अभिनेत्री के साथ फिल्म करने का न हो. ऐसे में आज माधुरी के 57वें जन्मदिन के मौके पर हम उनके कुछ चुनिंदा फिल्मों की बात करेंगे, जिसने बॉलीवुड इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था.

Hum apke hain kaun

हम आपके हैं कौन
सलमान खान और माधुरी स्टारर हम आपके हैं कौन, दर्शकों की ऑल टाइम पसंदीदा फिल्म है. इसके गाने, एक्टर्स की केमिस्ट्री से लेकर सबकुछ बेहतरीन है. यह फिल्म ड्रामा, रोमांस और इमोशन का मिक्सचर है. जहां कुछ सीन्स देखकर आप मुस्कुराएंगे तो वहीं, कुछ सीन्स आपके आंखो में आंसू भर देंगे. इसे अपने परिवार के साथ एक बार फिर देखने के लिए आप जी5 पर जा सकते हैं.

Dil
Dil

दिल
माधुरी दीक्षित और आमिर खान स्टारर ‘दिल’ साल 1990 में रिलीज हुई थी. फिल्म का हाइप इतना है कि आज भी लोग इसे बड़े चाव से देखते हैं. दिल में आमिर और दीक्षित के बीच कॉलेज रोमांस को दिखाया गया है. इसे आप यूट्यूब या अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Also Read- Bastar: The Naxal Story OTT Release Date: इस दिन ओटीटी पर दस्तक देगी अदा शर्मा की बस्तर, अभी नोट कर लें डेट-टाइम

Beta
Beta

बेटा
साल 1992 की फिल्म बेटा एक सौतेली मां, अनपढ़ बेटा और चालाक बहू के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर और अरुणा ईरानी अहम भूमिका में हैं. इसमें एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा का पूरा पैकेज देखने को मिल जाएगा. फिल्म में एक गाना है ‘धक-धक करने लगा’, इसी गाने के बाद से माधुरी दीक्षित को धक-धक गर्ल का टाइटल मिला था. बेटा ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है.

Khalnayak
Khalnayak

खलनायक
संजय दत्त और जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म खलनायक साल 1993 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का सुपरहिट गाना ‘चोली के पीछे क्या है’, आज भी हर शादी या पार्टी में आपको सुनने को मिल ही जाएगा. दर्शकों को मूवी काफी पसंद आई थी. खलनायक को दोबारा से देखने के लिए आप जी5 पर जा सकते हैं.

Also Read- richa chadha ने कहा माधुरी और रानी के बाद किसी अभिनेत्री में वह ग्रेस नहीं दिखता है जानिए क्यों

Dil To Pagal Hain
Dil to pagal hain

दिल तो पागल है
माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर और शाहरुख खान की ये फिल्म प्यार, दोस्ती और लव ट्रायंगल के कनेक्शन को दिखाती है. इस मूवी का गाना ‘चक धूम-धूम’ काफी फेमस हुआ था. आज भी बच्चे इसे बारिश के मौसम में अक्सर गाया करते हैं. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.

Madhuri Dixit
Madhuri dixit

माधुरी दीक्षित का हर कोई दीवाना है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. आज भी उन्हें कई रियालिटी शोज को होस्ट करते हुए देखा जाता है. उनकी ग्लैमरस अदाएं और खूबसूरती को देखकर लोग उनकी फिटनेस की तारीफ करते हैं.

Also Read- Mirzapur 3 की रिलीज से पहले इस OTT प्लेटफॉर्म पर देख डालें पहले 2 सीजन, कालीन भैया-गुड्डु की यादें हो जाएंगी ताजा


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular