Monday, December 16, 2024
HomeReligionMaa Siddhidatri Arti: शारदीय नवरात्रि के नौवें दिन करें मां सिद्धिदात्री की...

Maa Siddhidatri Arti: शारदीय नवरात्रि के नौवें दिन करें मां सिद्धिदात्री की आरती

Maa Siddhidatri Arti: शारदीय नवरात्रि के नवमी तिथि पर मां सिद्धिदात्री की पूजा का आयोजन किया जाता है. मां दुर्गा की नौवीं शक्ति को सिद्धिदात्री के नाम से जाना जाता है. महानवमी के दिन विधिपूर्वक माता रानी की पूजा के साथ हवन का भी आयोजन किया जाता है. सिद्धिदात्री माता की आरती का पाठ करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. आइए, यहां मां सिद्धिदात्री की आरती देखें.

जय सिद्धिदात्री तू सिद्धि की दाता

तू भक्तों की रक्षक तू दासों की माता,

तेरा नाम लेते ही मिलती है सिद्धि

तेरे नाम से मन की होती है शुद्धि!!

कठिन काम सिद्ध कराती हो तुम

जब भी हाथ सेवक के सर धरती हो तुम,

तेरी पूजा में तो न कोई विधि है

तू जगदम्बे दाती तू सर्वसिद्धि है!!

रविवार को तेरा सुमरिन करे जो

तेरी मूर्ति को ही मन में धरे जो,

तुम सब काज उसके कराती हो पूरे

कभी काम उसके रहे न अधूरे!!

तुम्हारी दया और तुम्हारी यह माया

रखे जिसके सर पर मैया अपनी छाया,

सर्व सिद्धि दाती वो है भाग्यशाली

जो है तेरे दर का ही अम्बे सवाली!!

हिमाचल है पर्वत जहां वास तेरा

महा नंदा मंदिर में है वास तेरा,

मुझे आसरा है तुम्हारा ही माता

वंदना है सवाली तू जिसकी दाता!!


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular