Friday, November 22, 2024
HomeSportsM.S. Dhoni: शेयर मार्केट, रिलेशन और ट्रंप के साथ गोल्फ, धोनी ने...

M.S. Dhoni: शेयर मार्केट, रिलेशन और ट्रंप के साथ गोल्फ, धोनी ने क्या-क्या कहा

भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में अव्वल कैप्टन कूल अपने खेल के साथ-साथ अपने निर्णयों के लिए भी जाने जाते हैं. वैसे निर्णय जिनमें, जीवन को कैसे जीना है, रिश्तों में मधुरता कैसे बनाए रखनी है और स्वयं के व्यक्तित्व निर्माण जैसे विषय जुड़े हों तो माही का कोई जवाब नहीं. एक बार को तो मोटिवेशनल स्पीकर भी उनसे सलाह ले लें. हाल ही में एक ब्रांड के प्रमोशन के लिए धोनी गोवा में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में उन्होंने दीपक चाहर को किस बात के लिए डांटा था, पत्नी साक्षी के साथ छोटी-मोटी लड़ाई और ट्रंप के साथ गोल्फ खेलने के बारे में बात की.

दीपक चाहर को डांट और ट्रंप के साथ गोल्फ

धोनी ने कहा कि दीपक ने कहा कि आप मुझसे डेथ ओवर्स में गेंदबाजी नहीं कराते. तो माही ने कहा मुझे पता है, कि उसे पसीना बहुत आता है वह गेंद संभाल नहीं पाएगा. फिर भी मैंने एक मैच में उससे अंतिम समय में गेंदबाजी करवाई. मैंने उससे कहा, कि कुछ भी करना लेकिन नकल बॉल (Knuckle Ball) मत करना, लेकिन उसने वही किया. इस बात पर उसे थोड़ी सलाह दी थी. अपने अंदाज में माही ने कहा, कि अगर किसी को आप डांटना चाहते हैं, तो बाथरूम में डांटे, क्योंकि वहां आपको कोई सुनने नहीं आता. कार्यक्रम के होस्ट ने धोनी के गोल्फ खेलने के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि वह ऐसा गेम है, जिसमें आप खुद का पीछा करते हैं. एक बार स्कोर कर लिया तो बस उसी के इर्द गिर्द ही टहलना होता है. माही ने हंसते हुए कहा कि लोग कहते हैं, कि उसमें आप गेंद को हल्के से मारिए लेकिन मैं बहुत जोर से मारता हूं. ट्रंप के साथ हुए खेल को लेकर धोनी ने कहा मैं बहुत चालाक हूं, मैं उनके साथ ही खेल रहा था. उनके खिलाफ क्यों खेलूंगा.

यह भी पढ़ें: Ben Stokes: इंग्लैंड के कप्तान के घर चोरी, ट्वीट करके दिखाई तसवीर

रिलेशनशिप सलाह और बाइक का प्रेम

पत्नी साक्षी के साथ शादी के 14 साल बीत गए हैं. धोनी से इस सवाल पर कि पति पत्नी में लड़ाई हो जाए तो क्या करते हैं. धोनी ने कहा कि इतने साले बीत जाने पर आप अनुभवी हो जाते हैं, कि किस बात पर वो किस तरह का रिएक्शन देंगी. मैं तैयार रहता हूं. मैं किसी बात का ऐसा जवाब देता हूं कि उस पर कोई दूसरा प्रश्न ही न उठे. अगर कभी लड़ाई हो भी जाती है, तो मैं अपनी बाइक बनाने लगता हूं. उन्होंने कहा कि आप लड़ने का प्रयास मत कीजिए, वो हमेशा राइट रहेंगी. अपने बाइक प्रेम के लिए धोनी काफी मशहूर हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास 100 से ज्यादा गाड़ियां हैं, लेकिन सभी चलने की हालत में नहीं हैं. कोरोना काल में मैंने अपनी गाड़ियों के साथ खूब समय बिताया. 25-30 को चलने की हालत में बनाया. मैंने उनको मोडिफाई किया. मेरे पास कुछ विंटेज गाड़ियां भी हैं, लेकिन उनमें ब्रेक दूसरी तरफ है, तो उनके साथ मेरा अनुभव अच्छा नहीं रहा है, तो उन्हें मैं नहीं चलाता.

कुछ समय पहले धोनी ट्रैक्टर चलाते हुए देखे गए थे. होस्ट ने इसे लेकर सवाल किया तो माही ने बताया कि आप जो कर रहें हैं, उसके बारे में पूरी जानकारी रखनी चाहिए. धोनी अपनी खेती के शौक को भी अपने बड़े से फॉर्म हाउस पर पूरा करते हैं. धोनी ने शेयर मार्केट में फ्यूचर एंड ऑप्शन से सतर्क रहने की भी सलाह दी. उन्होंने कहा कि ज्यादा लालच करने में लॉस भी हो जाता है. मेरा अपना अनुभव बहुत बुरा रहा है. उन्होंने कहा कि आप वैसे शेयर लें जो आप कुछ समय होल्ड कर सकते हैं. वो आपको कुछ न कुछ देकर ही जाएगा. लेकिन एफएंडओ आपको डुबा ही देगा. 

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी को अपने खिलाड़ियों को रीटेन करने का आज 31 अक्टूबर आखिरी दिन है. आईपीएल समिति ने अनकैप्ड खिलाड़ियों को लेकर नियमों में बदलाव किया है. ऐसे बदलाव की वजह से धोनी का अनकैप्ड हो जाना सीएसके के लिए फायदेमंद है और वे अपनी टीम के साथ जुड़कर फिर से आईपीएल में दिखाई दे सकते हैं. 

इसे भी पढ़ें: भारत से हार ने मेरा कैरियर खत्म कर दिया, संन्यास के बाद बोला ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular