कैसा रहेगा साल 2025 4 राशियों के लिए?साल 2025 में कौन सी राशि बनेगी भाग्यशाली?
Lucky Zodiac Sign for 2025: साल 2024 खत्म होने को है और 2025 की शुरुआत होने वाली है. यह साल कई लोगों के लिए खास होने वाला है. कुछ लोगों को इस साल तरक्की और कार्यक्षेत्र में सफलता मिलगी तो वहीं कई लोगों के पारिवारिक संबंधित समस्याएं दूर होंगी. क्योंकि साल 2025 ग्रह गोचर के माध्यम से बहुत महत्वपूर्ण रहेगा. बता दें कि 2024 में जिन लोगों ने कठिनाईयों का सामना किया है आने वाले साल में उनका गोल्डन समय शुरू होगा. तो आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से नया साल किन राशियों के लिए लकी रहने वाला है.
1. मेष राशि
साल 2025 मेष राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है. इस राशि के जातकों का करियर आसमान की बुलंदियों को छू सकता है लेकिन आपको चुनौतियों का सामना भी करना होगा. समय आपके अनुकूल रहेगा, चाहें तो नया बिजनेस शुरु कर सकते हैं. इसके अलावा मई से जुलाई तक का समय आपके लिए गोल्डन समय रहेगा. इस साल मेष राशि वालों को शनिदेव और गुरुदेव की कृपा प्राप्त होगी.
यह भी पढ़ें – मेटल, लकड़ी या क्रिस्टल कछुआ हर एक का है अलग प्रभाव, घर की इस दिशा में रख दें फेंगशुई टर्टल, इसके फायदे कर देंगे हैरान
2. वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए साल 2025 लाभकारी रहेगा. इस साल आपके रुके हुए काम पूरे होंगे और सफलता भी दिलाएंगे. आपके लिए मई का महीना बहुत लाभकारी रहेगा. इस महीने आपको शनि के प्रभाव से वाहन सुख मिल सकता है. साल 2024 में आपके जो भी मेहनत की है उसका फल आपको 2025 में देखने मिलेगा. कुल मिलाकर नया साल आपके लिए अच्छा साबित होगा.
3. कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए नया साल ढ़ेर सारी उपलब्धियां लेकर आएगा. आने वाला समय आपके फेवर में रहेगा. आर्थिक, पारिवारिक और करियर से संबंधित सभी प्रकार की मुश्किलों में अच्छे फल मिलने की उम्मीद रहेगी. आपका समय मार्च से ठीक रहेगा.
यह भी पढ़ें – Paush Month 2024: सूर्य पूजा के लिए उत्तम माना जाता है पौष का महीना, इन 4 चीजों के दान से मिलेगा मान-सम्मान, दूर होगी परेशानी!
4. मकर राशि
मकर राशि पर फिलहाल शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव है लेकिन साल 2025 में शनि के प्रकोप से इन्हें मुक्ति मिलने वाली है क्योंकि साढ़ेसाती इस साल खत्म हो जाएगी. इस साल आपको वाहन, प्रॉपर्टी या मकार दुकान से संबंधित कोई भी सपना है वो पूरा हो सकता है. मार्च से मई के बीच आपके जो अधूरे कार्य थे ले पूरे होते नजर आएंगे.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Happy new year, Religion
FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 16:42 IST