Friday, November 29, 2024
HomeEntertainmentLucky Bhaskar Review: एक स्कैम जिसका खेल चलेगा दिमाग में, फिर नहीं...

Lucky Bhaskar Review: एक स्कैम जिसका खेल चलेगा दिमाग में, फिर नहीं प्रेडिक्ट कर पाएंगे कहानी

Lucky Bhaskar Review: लकी भास्कर कोई आम कहानी नहीं है. यह फिल्म एक ऐसे शख्स की कहानी है जिसने अपनी चालाकी और दिमाग के बल पर खुद को एक पावरफुल इंसान के रूप में साबित किया. हर्षद मेहता के दौर की ये कहानी आपके सोचने के तरीके को बदल देगी.

कहानी का वो ट्विस्ट जो करेगा सरप्राइज 

1990 के दौर में, जब ₹6000 महीने की सैलरी बहुत होती थी, एक शख्स के बैंक अकाउंट में ₹100 करोड़ जमा थे. सिर्फ यही नहीं, यह इंसान एक रात में ₹80 लाख खर्च करने की हिम्मत रखता था. कहानी में आपको ऐसे पल मिलेंगे जब आपका दिमाग दांव पर लग जाएगा कि आखिर ये बंदा कौन है और कैसे ये सब मुमकिन हुआ.

Lucky baskhar

दुलकर सलमान की स्टेलर परफॉरमेंस 

दुलकर सलमान की एक्टिंग फिल्म की जान है. उनकी स्क्रीन प्रजेंस ऐसी है कि आप एक पल के लिए भी स्क्रीन से नज़र नहीं हटा पाएंगे. सीता रामम के बाद ये फिल्म उनके लिए एक और मास्टरपीस साबित होती है.

स्कैम वाइब्स के साथ एकदम न्यू एक्सपीरियंस 

फिल्म को देखने पर आपको स्कैम 1992 जैसे वाइब्स जरूर मिलेंगे, लेकिन कहानी पूरी तरह से अलग है. फिल्म का हर सीन फास्ट पेस्ड और दिलचस्प है. आपको महसूस ही नहीं होगा कि कब ढाई घंटे निकल गए.

OTT पर आसान एक्सेस 

लकी भास्कर घर बैठे शानदार अनुभव देने वाली फिल्म है. इसकी हिंदी डबिंग इतनी शानदार है कि आपको लगेगा इसे हिंदी में ही शूट किया गया हो.

क्या है फिल्म की सबसे बड़ी खूबी?

फिल्म का सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट इसकी अनप्रेडिक्टेबल कहानी है. आपको हर सीन में एक नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा.

Also read: Meiyazhagan Movie Review: अगर विजय सेतुपति की 96 फिल्म पसंद आई थी, तो इस फिल्म का सस्पेंस जरूर आएगा पसंद

Also read: Kishkindha Kaandam Review: बंदर के हाथ में बंदूक और जंगल में बड़ी आग, 1 घंटे 50 मिनट की साइकोलॉजिकल थ्रिलर उड़ा देगी होश, आज ही देखें OTT पर


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular