अयोध्या: सनातन धर्म में ज्येष्ठ पूर्णिमा का दिन बेहद शुभ माना जाता है. इस तिथि पर चंद्र देव अपने पूर्ण रूप में होते हैं. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. साथ ही घर में कभी आर्थित तंगी नहीं रहती है. हिंदू धमिक मान्यता के अनुसार के अनुसार, इस दिन गंगा स्नान, दान-पुण्य, सत्यनारायण व्रत, चंद्रमा को अर्घ्य देना बहुत अच्छा माना जाता है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा तिथि 21 जून को सुबह 06. 01 बजे पर शुरू होगी. वहीं, इस तिथि का समापन अगले दिन 22 जून को सुबह 05. 07 बजे पंचांग को देखते हुए, इस साल ज्येष्ठ पूर्णिमा 22 जून, शनिवार के दिन मनाई जाएगी और इसी दिन स्नान-दान किया जाएगा.हालांकि इसका व्रत 21 जून को किया जाएगा. इस बार ज्येष्ठ पूर्णिमा पर कई अद्भुत संयोग का निर्माण भी हो रहा है. जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों के जातक पर देखने को मिलेगा. तो चलिए आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि पूर्णिमा तिथि के दिन माता लक्ष्मी किन राशि के जातकों पर अपनी कृपा दृष्टि रखने वाली है.
ज्येष्ठ पूर्णिमा का महत्व
दरअसल, अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन सनातन धर्म को मानने वाले लोग गंगा जैसे पवित्र नदियों में स्नान करते हैं. माता लक्ष्मी और भगवान सूर्य की पूजा आराधना करते हैं.इस दिन मां लक्ष्मी के साथ चंद्र देव की विशेष कृपा पड़ने वाली हैं. जानें इस दौरान कौन सी राशि के लोगों के लिए ये समय शुभ फलदायी रहने वाला है.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों को मानसिक पीड़ा से मुक्ति मिलेगी और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. इस समय भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आय के नए स्तोत्र बनते नजर आ रहे हैं. नए उपायों में सफलता मिलेगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. इस दौरान अटके काम पूरे होंगे. करियर में बाधाएं समाप्त हो जाएंगी. साथ ही व्यापार में लाभ होने के योग बनते नजर आ रहे हैं.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा काफी अच्छा साबित होगा है. इस दौरान पैतृक विवाद दूर होंगे. वहीं, विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. धन कमाने के नए स्रोत बनते नजर आ रहे हैं. पैतृक संपत्ति से भी इनकम बढ़ने के योग बनते नजर आ रहे हैं. तीर्थयात्रा पर जाने के योग बनते नजर आ रहे हैं. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी.
धनु राशि : धनु राशि के जातकों के लिए यह समय बहुत अच्छा रहेगा. अचानक धन की प्राप्ति होगी. व्यापार में वृद्धि होगी, रुका हुआ कार्य पूरा होगा, दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी, समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा .
Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 20:12 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.