Friday, December 20, 2024
HomeBusinessLPG Cylinder News: 5 किलो के सिलेंडर के क्यों देने पड़ते हैं...

LPG Cylinder News: 5 किलो के सिलेंडर के क्यों देने पड़ते हैं 2 तरह के सिक्योरिटी डिपॉजिट

LPG Cylinder News|Jharkhand News: यदि आप 5 किलो का नया सिलेंडर लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के 5 किलो के नए सिलेंडर पर दो तरह के फीचर्स लेकर आई है. यदि घरेलू गैस सिलेंडरों के उपयोग में सुरक्षा एक प्रमुख मुद्दा है.

5 किलो के गैस सिलेंडर में जोड़े 2 नए सिक्योरिटी फीचर

इनका सही तरीके से उपयोग न किया जाए तो यह खतरनाक भी हो सकते हैं. इस खतरे को कम करने और उपभोक्ताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हाल ही में 5 किलो के नए गैस सिलेंडरों में दो नए सिक्योरिटी फीचर्स जोड़े गए हैं. 2 प्रकार की सिक्योरिटी कीमत पेश की गई है -1150 व 2200 रुपए. आइए, जानते हैं दोनों के लिए क्या फीचर्स होंगे, और यह आपके लिए कैसे फायदेमंद साबित हो सकते हैं. इनमें क्या खास बात है?

1150 रुपए के प्लान के फायदे

1150 रुपए के सिक्योरिटी फीचर में मुख्य रूप से बुनियादी सुरक्षा उपाय शामिल होते हैं. इसमें आपको पता चलता है कि एलपीजी सिलेंडर कब री-फिल हुआ और उसमें कितनी गैस बची है. इसमें दबाव कम रहता है, जिससे गैस के लीकेज की संभावना कम रहती है.

2200 रुपए वाले प्लान के फायदे

2200 रुपए की सिक्योरिटी वाले सिलेंडर में सिस्टम री-फिल की जानकारी के साथ साथ वह गैस की शुद्धता व मात्रा की जांच भी करता है. इसके अतिरिक्त सुरक्षा के लिए इसमें पूरा ऑटोमेटिक है. कभी भी लीकेज होने की स्थिति में यह एक्टिव हो जाता है. साथ ही आपको स्मार्टफोन के माध्यम से सूचना भी पहुंचा देता है.

1150 रुपए वाला सिलेंडर फायदेमंद है या 2200 रुपए का

दोनों तकनीक अलग-अलग जगह पर महत्वपूर्ण है. आप अपने उपयोग व बजट के अनुसार, दोनों में से कोई भी विकल्प ले सकते है. यदि आपका बजट कम है तो 1150 रुपए का सिलेंडर सही रहेगा. वहीं अगर आप स्मार्टफोन ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, तो 2200 का सिलेंडर आपके लिए ज्यादा सुविधाजनक रहेगा.

Also Read

पाइप नेचुरल गैस के इंतजार में हैं रांची के 10 हजार लोग

अंत्योदय परिवार को सितंबर से मिल सकती है रसोई गैस में सब्सिडी


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular