Thursday, December 19, 2024
HomeReligionकर्मफलदाता शनि देव को करना है प्रसन्न? घर में इस जानवर की...

कर्मफलदाता शनि देव को करना है प्रसन्न? घर में इस जानवर की शुरू कर दें सेवा, कुंडली में राहु-केतु रहेंगे शांत

Lord Shanidev Puja: भगवान शनि देव भक्तों को कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. इसलिए उनको कर्मफलदाता, न्यायाधीश और दंडाधिकारी भी कहा जाता है. वैसे तो वैदिक ज्योतिष में शनि को क्रूर ग्रह माना गया है, लेकिन ये कुछ उपाय करके आप इनसे आसानी से बच सकते हैं. इसके लिए जातक को कुत्ता पालन और उसकी सेवा करना चाहिए. ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं. इससे जातकों का भाग्य शनि कृपा से चमक उठेगा. अब सवाल है कि आखिर कुत्ता कैसे हो सकता लकी? वर्तमान में शनि किस राशि हैं विराजमान? साल 2025 में शनि कब और किस राशि में करेंगे गोचर? इस बारे में News18 को बता रहे हैं प्रतापविहार गाजियाबाद से ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी.

कुत्ता पालने से शनिदेव होंगे प्रसन्न

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, शनि देव को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. लेकिन उन्हें कुत्ता बेहद प्रिय है. इसको पालने व सेवा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं.

कुंडली के ये 3 ग्रह होंगे शांत

शास्त्रों में कुत्ते को 3 ग्रहों का कारक माना गया है. इसलिए, कुत्ते को शनि, राहु, केतु ग्रहों को शांत रखने के उपयुक्त माना गया है. ऐसे में जिन जातकों की कुंडली में इन तीनों का दोष है उनको इस उपाय को जरूर करना चाहिए.

घर से निगेटिविटी भी होती है दूर

कुत्ता आपकी नेगेटिव एनर्जी को अपने अंदर ले लेता है. इसीलिए घर में कुत्ता रखना बेहद लाभकारी बताया गया है. ज्योतिष शास्त्रों में ऐसा माना गया है कि अगर आप अपने घर में काला कुत्ता पालते हैं, तो इससे आपके सभी ग्रह शांत होते हैं.

कुत्ते को ऐसी रोटी खिलाएं

ऐसा माना जाता है कि कुत्ते को सरसों के तेल की चुपड़ी रोटी खिलानी चाहिए. इससे शनि दोष दूर होता है और बड़े संकट टल जाते हैं. अगर आप कुत्ता नहीं पाल सकते तो बाहर के कुत्ते की सेवा कर सकते हैं, उनको खाना खिला सकते हैं और पानी पिला सकते है.

कुत्ते की सेवा से काल भैरव होंगे प्रसन्न

कुत्ते को पालने या उसकी सेवा करने से काल भैरव भी प्रसन्न होते हैं. जिन लोगों के घर में संतान सुख की प्राप्ति नहीं हो रही है कुत्तों की सेवा करने से इस समस्या का भी समाधान होने लगता है.

ये भी पढ़ें:  Tulsi Niyam: तुलसी की करते हैं पूजा? तो जल देते समय भूलकर भी न करें ये 5 काम, वरना…नाराज हो सकतीं धन की देवी

ये भी पढ़ें:  सावधान..! नए साल में गुरु वक्री-नीच का मंगल, इन 4 राशिवालों की बढ़ाएगा मुसीबत, पैसा और सेहत दोनों पर होगा असर!

Tags: Astrology, Dharma Aastha


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular