888 Lion’s Gate Portal 2024: यूं तो हर तारीख ही अहम होती है, लेकिन गुरुवार को पड़ने वाली तारीख आप सब के लिए बेहद खास होने वाली है. इस बार 8 अगस्त यानि 8-8-2024 (8) तीन 8 का दुर्लभ संयोजन वाला है. 8 नंबर के इस संयोजन को Lion’s Gate Portal के नाम से जाना जाता है. अंकज्योतिष के हिसाब से यह अनोखी तारीख है क्योंकि इस प्रकार की तिथियों को विशेष अवसरों के लिए अच्छा माना जाता है. सबसे खास बात ये है कि 8 को अगर टेढ़ा कर दिया जाए तो ये नंबर इनफ्निटी का भी चिह्न बन जाता है. यानी ये तारीख काफी चमत्कारिक है. अगर आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने जा रहे हैं, कोई नए प्रोजेक्ट शुरू करने वाले हैं या फिर अपनी जीवन में बड़ी योजना को अंजाम देना चाहते हैं तो इस दिन बेझिझक यह कार्य कर सकते हैं. साथ ही जीवन में धन-संपदा को अट्रैक्ट करने के लिए भी ये दिन बहुत खास है.
सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी के अनुसार, 8-8-2024 की तारीख विशेष है क्योंकि इसमें तीन 8 का संयोजन है. अंक ज्योतिष में, 8 शनि ग्रह और मकर राशि से जुड़ा माना जाता है. शनि कर्म और सबक का ग्रह है और इसे राशि चक्र के पिता के रूप में देखा जाता है. शनि ग्रह को आकूत संपदा का भी मालिक माना जाता है. भगवान शनिदेव कर्म, अनुशासन और परिवर्तन के महत्वपूर्ण कारक हैं. मकर राशि का प्रतिनिधित्व बकरी द्वारा किया जाता है. यह कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ हमारी भौतिक दुनिया का प्रतीक है. इसलिए यदि बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए नए प्रोजेक्ट की शुरुआत करना चाहते है तो यह समय अति शुभ है. भवन निर्माण कार्य भी इस दिन आरंभ किया जा सकता है. यहां तक कि अगर जॉब में परिवर्तन करने की इच्छा है, तो कर सकते हैं. तीन 8 का संयोजन एक दुर्लभ संयोजन है, जो शक्ति, समृद्धि और परिवर्तन का प्रतीक है. इस समय ध्यान और मेडिटेशन करने से आपकी आध्यात्मिक ऊर्जा को प्रबल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: सावन में बस 90 दिन मिलती है ये सब्जी, मीट से भी ज्यादा ताकतवर, ऐसे बनाएंगे तो खानेवाले कटोरी भी चाट जाएंगे
क्यों है आठ अगस्त 2024 की तारीख बेहद खास
बिजनेस में ग्रोथ करनी हो, जॉब में बदलाव करना हो या भवन का नया कार्य आरंभ करना, इनमें से कोई भी परिवर्तन करने जा रहे हैं तो इस बार आठ अगस्त 2024 की तारीख बेहद खास है. अंक शास्त्र के हिसाब से देखा जाए तो तीन 8 का संयोजन शनि की शक्ति को तीन गुना बढ़ाता है, जो कि जीवन में बड़े परिवर्तन और सुधार का संकेत है. इसके साथ ही यह तारीख कर्म और अनुशासन के महत्व को दर्शाती है और यह एक ऐसा समय हो सकता है जब लोग अपने जीवन में सुधार और परिवर्तन के लिए उत्साहित हों. तिथि में दो बार संख्या 8 (8-8) होने से यह संख्या की शक्ति और प्रभाव को और भी बढ़ा देती है. न्यूमेरोलॉजी में, जब एक संख्या दोहराई जाती है, तो इसका प्रभाव और भी अधिक होता है. वहीं इस साल का योगः साल 2024 में, 2 + 0 + 2 + 4 = 8. इस तरह से साल का योग भी 8 है, जो इस तिथि के प्रभाव को और भी सशक्त बनाता है.
यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट से कमाने हैं लाखों? मालामाल होने की गारंटी देते हैं हथेली के ये 5 निशान, तुरंत करें चैक
क्या करें उपाय
– इस दिन आप एक पेपर और हरे या लाल रंग का पेन ले लें. इस पेपर पर इनफ्निटी का सिंबल बनाकर उसके नीचे अपना नाम लिखिए. राइट साइड में अपनी उम्र लिखिए. इसके बाद इस सिंबल के नीचे आपकी मनोकामना, जो भी हो उसे लिखें. याद रखें मनोकामना ऐसे लिखे जैसे उसे आप जी रहे हैं. यानी प्रिजेंट टेंस में लिखें अपनी मनोकामना. आप 1, 2, 3, 4 मनोकामनाएं लिख सकते हैं. नीचे आज की डेट डाल दीजिएगा. इसके बाद थोड़े चावल लीजिएगा. इन चावलों को हल्दी में पीला करके इस कागज पर रख दें. इस कागज को मोड़कर अपने भगवान के आगे रख दीजिएगा. आप घर के भीतर रहते हुए ये करें तो बहुत अच्छा होगा. ये पेपर आप 43 दिनों को भगवान के सामने रखा रहने दें. साथ ही ये काम करने का सही समय सुबह 11.35 मिनट से रात दोपहर 12.21 मिनट तक है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 17:24 IST