Saturday, December 14, 2024
HomeBusinessLife Insurance: आधी आबादी के लिए आ गई नई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी,...

Life Insurance: आधी आबादी के लिए आ गई नई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी, फायदे भरपूर

Life Insurance: देश में आम तौर जब इंश्योरेंस कराने की बात आती है, तो बीमा कंपनियों के एजेंट घर के मुखिया को पकड़कर इंश्योरेंस कराने के लिए प्रेरित करना शुरू कर देते हैं. वे देश की आधी आबादी यानी महिलाओं के पास इंश्योरेंस कराने के लिए कम ही जाते हैं. इंश्योरेंस के मामले में महिलाएं हमेशा पीछे रह जाती हैं, लेकिन बीमा कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने महिलाओं के लिए लाइफ इंश्योरेंस की पॉलिसी को बाजार में पेश किया है. यह इंश्योरेंस पॉलिसी महिलाओं की गंभीर बीमारियों को कवर करने के लिए डिजाइन की गई है. इस इंश्योरेंस पॉलिसी को आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस और आरजीए (रीइंश्योरेंस ग्रुप ऑफ अमेरिका) ने मिलकर तैयार किया है. इन दोनों कंपनियों ने इस पॉलिसी का नाम आईसीआईसीआई प्रू विश नाम दिया है.

आईसीआईसीआई प्रू विश पॉलिसी के फायदे

आईसीआईसीआई प्रू विश लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत महिलाओं की गंभीर बीमारियों को कवर किया जाता है. इनमें ब्रेस्ट, गर्भाशय ग्रीवा, गर्भाशय कैंसर और हृदय रोग जैसी बीमारियां शामिल हैं. इस पॉलिसी के तहत महिलाओं को हेल्थ कवर का 100% तक तत्काल भुगतान किया जाता है. सामान्य पॉलिसी में पेमेंट रीइंबर्समेंट के तौर पर होता है, लेकिन इस पॉलिसी में एक निश्चित एकमुश्त राशि भुगतान की जाती है.

इसे भी पढ़ें: Nikita Singhania Salary: कितनी है अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया की सैलरी, कहां करती है काम

शिशु की जन्मजात बीमारियों को भी मिलेगा कवरेज

आईसीआईसीआई प्रू विश लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में 30 साल की अवधि के लिए प्रीमियम गारंटी दी जाती है. यह पॉलिसी ग्राहकों को प्रीमियम पेमेंट अवधि के दौरान कभी भी 12 महीने के लिए प्रीमियम अवकाश भी प्रदान करती है. इस पॉलिसी में मातृत्व संबंधी जटिलताओं और नवजात शिशु की जन्मजात बीमारियों को भी कवर किया जाता है.

इसे भी पढें: भारत में एआई इंजीनियरों को कितनी मिलती है सैलरी? जानकर चौंक जाएंगे आप

महिलाओं के लिए खास है आईसीआईसीआई प्रू विश पॉलिसी

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के मुख्य उत्पाद और वितरण अधिकारी अमित पल्टा ने कहा कि “हमें आईसीआईसीआई प्रू विश पॉलिसी लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है. यह लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री का पहला ऐसा प्रोडक्ट है, जो महिलाओं की विशिष्ट स्वास्थ्य समस्याओं को कवर करता है”. रीइंश्योरेंस ग्रुप ऑफ अमेरिका (RGA) इंडिया के सीईओ सुनील शर्मा ने कहा कि “हमें आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के साथ मिलकर यह प्रोडक्ट पेश करने में काफी खुशी है. यह प्रोडक्ट भारतीय महिलाओं की अनूठी जरूरतों को पूरा करने के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है.”

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 5x12x40 फॉर्मूला, जान जाएगा तो 6 करोड़ का मालिक होगा बच्चा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular