Saturday, November 23, 2024
HomeReligionLibra July 2024 Horoscope के बारे में यहां जानें विस्तार से

Libra July 2024 Horoscope के बारे में यहां जानें विस्तार से

Libra July 2024 Horoscope: तुला राशि वालों के लिए ये माह (मासिक राशिफल जुलाई 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा से तुला राशि का मासिक राशिफल.

तुला राशि जुलाई 2024 का मासिक राशिफल

सभी लोग जानना चाहते हैं कि जुलाई का महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा,मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है .

पारिवारिक जीवन

पारिवारिक जीवन इस माह मिला जुला रहेगा आपके चौथे भाव के स्वामी पंचम भाव में वक्री अवस्था में है जिसे आपके व्योहार में बदलाव दिखाई देगा पड़ोसी के साथ अपना पर्सनल बाते शेयर नहीं करें परिवार में बेवजह के कलेश बढ़ जायेगा.मंगल दुसरे भाव के स्वामी होकर अष्टम भाव में बैठे है इस समय आपके मित्र सहयोग करेंगे लेकिन अपने गुस्से पर नियंत्रण करना पड़ेगा.शनि के कारण माता के स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव बनेगा. भाई बहन का सहयोग मिलेगा इस माह आपके पारिवारिक जीवन में मिठास बनी रहेगी एक दुसरे को सम्मान देंगे.सूर्य नवम भाव में होने के कारण पिता को मान सम्मान खूब मिलेगा.

व्यापार तथा नौकरी

व्यापारी के लिए इस माह मिलजुला रहने वाला है आपके सप्तम भाव के स्वामी मंगल अष्टम भाव बैठे है व्यापार में इस माह जल्दबाजी नहीं करें नुकसान होगा आपको सलाह दे रहे हैं इस निवेश नहीं करें जो लोग साझे में व्यापार किए है उनको लाभ होगा, व्यापार में नुकसान के कारण कभी कभी आपके मन में विचार बनेगा व्यापार में परिवर्तन किया जाए ऐसा करने से और स्थिती खराब होगी.नौकरी करने वाले के लिए कम के प्रति समर्पण बढ़ जायेगा जो लोग सरकारी नौकरी कर रहे है उनको मान सम्मान खूब मिलेगा इस माह नौकरी में अस्थांतरण हो सकता है आपके कार्य करने की शक्ति में बढ़ोतरी होगी जिसे नौकरी में आपकी स्थिति और मजबूत बनेगा.

शिक्षा तथा करियर

विधार्थियों के लिए यह महिना अनुकूल नहीं है शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत करना पड़ेगा आपके पंचम भाव के स्वामी शनि स्वगृही होकर वक्री अवस्था में है जिसे पढाई में मन नहीं लगेगा.स्कूल में पढाई कर रहे छात्र कला या नृत्य के क्षेत्र में रूचि बनेगी उच्य शिक्षा की पढाई करने वाले छात्र शिक्षा के क्षेत्र में एकाग्रता बनाकर रखे कई तरह से आपको सुनहरे अवसर मिलने वाला है. इसलिए अपना ध्यान पढाई पर रखे करियर में आपको उन्नति होगा आपकी बनाई हुई योजना भलीभाती होगी राहु छठे भाव में बैठने के कारण मानसिक स्थिति ठीक रहेगा.कार्य क्षेत्र मजबूत बनेगा जो लोग नए नौकरी की तलाश में है उनको सफलता मिलेगी वेतन भी ठीक मिलेगा.

प्रेम जीवन

प्रेम सम्बन्ध में आपको इस माह कई तरह से परेशानी का सामना करना पड़ेगा पंचम भाव में शनि वक्री होकर बैठने से आपके प्रेमी के साथ छोटे -छोटे बात को लेकर विवाद बनेगा जिसे आप तनाव में रहेंगे इस माह प्रेमी के साथ बेवजह के बात नहीं करें रिश्ता टूट सकता है ,वैवाहिक जीवन बहुत खुशहाल रहेगा गुरु और मंगल दोनों मिलकर आपके वैवाहिक जीवन में सभी तरह से सुख प्रदान करेंगे.पत्नी का भरपूर सहयोग मिलेगा.लेकिन अपने अहंकार को दूर करें अन्यथा स्थिति बिगड़ जाएगी.

स्वास्थ्य

इस माह आपका स्वास्थ्य मिला जुला रहने वाला है .केतु द्वादश भाव में है राहु छठे भाव में है जिसे आपके स्वस्थ्य में अचानक से उतार- चढ़ाव बनेगा शनि पंचम भाव में वक्री अवस्था में है जिसे पेट सम्बंधित समस्या बनेगा.मंगल अनुकूल स्थति में नहीं रहने के कारण आपके स्वस्थ्य में कई तरह से तकलीफ होगा जैसे शरीर में दर्द बनेगा,वाहन चलाते समय सावधानी रखे.पीठ दर्द तथा सर्दी जुकाम से आपको परेशानी होगी.

लकी नंबर: 2
लकी कलर: हरा

उपाय

प्रत्येक दिन भगवान शंकर का पूजन करें. बुधवार को गणेश जी के मंत्र का जाप करें साथ में दूर्वा चढ़ाए


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular