Friday, December 13, 2024
HomeReligionLeo Weekly Horoscope 9 to 15 December 2024: सिंह राशि वालों को...

Leo Weekly Horoscope 9 to 15 December 2024: सिंह राशि वालों को मानसिक तनाव घेर सकता है, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

Leo Weekly Horoscope 9 to 15 December 2024: सिंह राशि वालों के लिए दिसंबर माह का नया सप्ताह (साप्ताहिक राशिफल दिसंबर 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं “दैवज्ञ” ज्योतिषाचार्य डॉ श्रीपति त्रिपाठी से सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल.

सिंह- इस सप्ताह आध्यात्मिक और धार्मिक कार्यों की ओर झुकाव बढ़ेगा. प्रियतम के साथ बेहतर वक्त बीताएंगे. बेहतर नतीजे पाने के लिए छात्रों को कड़ी मेहनत करने की जरुरत है. बिजनेसमेन और कॉर्पोरेट सेक्टर में सर्विस करने वाले जातकों को मुनाफा होगा.

Aries Weekly Horoscope 9 to 15 December 2024: मेष राशि वाले स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

Taurus Weekly Horoscope 9 to 15 December 2024: वृषभ राशि वालों के लिए यात्रा लाभदायक सिद्घ हो सकती है, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल 

Gemini Weekly Horoscope 9 to 15 December 2024: मिथुन राशि वालों को कड़ी मेहनत करनी होगी, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

Cancer Weekly Horoscope 9 to 15 December 2024: कर्क राशि वाले गंभीर मसलों पर सोचना बंद करें, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

कैरियर/बिजनेस- नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय बहुत ही अनुकूलता ला सकता है. पदोन्नति या वेतन बृद्धि के योग बन रहे हैं. यदि आप नौकरी की तलाश में हैं तो कोई बेहतर नौकरी मिल सकती है. व्यवसायी कहीं बेहतर जगह पूंजी निवेश कर सकते हैं.विद्यार्थियों को लगन और एकाग्रता के साथ अध्ययन करना होगा.अध्ययन में किसी प्रकार की लापरवाही उचित नहीं होगी.

रिलेशनशिप- प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी.आप अन्य संसाधनों के माध्यम से निरंतर अपने प्रियजन के संपर्क में रहेंगे. आप अपने प्रियजन से मुलाकात करने में सफल होंगे. अपने परिचित, रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों से अच्छा व्यवहार करने का प्रयास करें.

Leo Weekly Horoscope 9 to 15 December 2024: सिंह राशि वालों को मानसिक तनाव घेर सकता है, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल 

Virgo Weekly Horoscope 9 to 15 December 2024: कन्या राशि वाले बिल्कुल लापरवाही नहीं बरतें, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

Libra Weekly Horoscope 9 to 15 December 2024: तुला राशि वाले आंख मूंदकर किसी पर भी विश्वास मत कीजिए, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

Scorpio Weekly Horoscope 9 to 15 December 2024: वृश्चिक राशि वालों को यात्रा पर जाने से बचना चाहिए, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

हेल्थ- स्वास्थ्य की दृष्टि से सप्ताह अच्छा है.बस अच्छे स्वास्थ्य के लिए आपको अपने ग़ुस्से, अहंकार को त्यागना होगा. कार्य के दौरान अपने स्वास्थ्य के प्रति कोई भी लापरवाही न बरतें . माता जी एवं लाइफ़ पार्टनर के स्वास्थ्य के कारण आपको मानसिक तनाव घेर सकता है. तली हुई चीज़ों को न खाएँ. हल्का भोजन करें, अन्यथा पेट से संबंधित समस्या संभव है.ज्यादा उत्तेजना से बचें अन्यथा दिल संबंधी विकार उत्पन्न हो सकते हैं. अच्छे स्वास्थ्य के लिए आपको कुछ व्यायाम अवश्य करना चाहिए.

लकी डेट-08,09,14
लकी कलर-गुलाबी, पीला , लाल
लकी दिन-सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी– जो भी करें सोच-समझ कर करें क्योकि आपके सामने पूरा जीवन पड़ा है, इसलिए आवेश या जल्दबाजी में काम ना लें.

Sagittarius Weekly Horoscope 9 to 15 December 2024: धनु राशि वालों के प्रेम संबंध में अड़चन आ सकती है, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल 

Capricorn Weekly Horoscope 9 to 15 December 2024: मकर राशि वाले फोकस को अपने लक्ष्य से हटने न दें, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

Aquarius Weekly Horoscope 9 to 15 December 2024: कुंभ राशि वालों को तनाव दूर होने की संभावनाएं अधिक हैं, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

Pisces Weekly Horoscope 9 to 15 December 2024: मीन राशि वाले समय पर उपचार लें, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

उपाय- रविवार को छोड़कर रोजाना सुबह स्नान के बाद पीपल के पेड़ में सादा जल और शनिवार के दिन दूध, गुड/शक्कर , मिश्रित जल चड़ाकर और संध्या के समय धूप/कडवे तेल का दीपक अर्पित करके अपनी मनोकामना कहिये , हर कार्यों में शीघ्र ही सफलता मिलनी लगेगी.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular