Lemongrass Tea Benefits: लेमनग्रास का इस्तेमाल सबसे अधिक जड़ी बूटी में किया जाता है. यह एक प्रकार का हेल्दी ग्रास है जो शरीर के लिए सबसे अधिक लाभकारी माना गया है. लेमनग्रास की चाय भी बनायी जाती है. लेमनग्रास टी एक लोकप्रिय हर्बल ड्रिंक बन गई है जो कई स्वास्थ्य लाभों के लिए जानी जाती है. चलिए जानते हैं लेमनग्रास की टी पीने के फायदे…
लेमनग्रास से बनी हुई चाय पीने के क्या फायदे हैं?
1. तनाव कम करें
2. पाचन में सुधार करें
3. गठिया को कम करें
4. वजन पर काबू पाएं
5. ब्लड प्रेशर कंट्रोल करें
6. कोलेस्ट्रॉल लेवल कम करें
तनाव कम करें
लेमनग्रास टी तनाव कम करने में भी मदद करती है. अगर आपको हमेशा स्ट्रेस रहता है तो लेमनग्रास टी का सेवन करना शुरू कर दें. लेमनग्रास चाय पीने से मसल्स स्ट्रेस को कम करके तनाव पर काबू पाने में मदद करती है.
पाचन में सुधार करें
लेमनग्रास से बनी हुई चाय पीने से पाचन सुधार होता है. जी हां, अगर किसी को पाचन से संबंधित समस्याएं हैं तो उसे लेमनग्रास टी का सेवन करना शुरू कर देना चाहिए. क्योंकि लेमनग्रास टी नियमित रूप से पीने से अपच, सूजन और कब्ज जैसी पाचन समस्याओं को शांत किया जा सकता है.
गठिया को कम करें
सुबह हो या फिर शाम अगर आप लेमनग्रास से बनी हुई चाय का सेवन करते हैं तो इससे आपकी गठिया तो कम होगी ही साथ ही आपके शरीर में सूजन को कम किया जा सकता है. लेमनग्रास टी में मौजूद यौगिक जो सूजन-रोधी होते हैं. अगर आपको गठिया, सूजन और दर्द है तो लेमनग्रास टी पीना शुरू कर दें.
वजन पर काबू पाएं
लेमनग्रास से बनी हुई टी मेटाबॉलिज्म और फैट बर्न को बढ़ाता है जो वजन घटाने में सबसे अधिक मदद करती है. क्योंकि लेमनग्रास टी को पीने से भूख कम लगती है. जिससे वजन तेजी से कंट्रोल होता है.
ब्लड प्रेशर कंट्रोल करें
लेमनग्रास टी हेल्थ के लिए लाभकारी है. अगर आपको ब्लड प्रेशर रहता है तो आपके लए लेमनग्रास टी काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. लेमनग्रास टी पीने से ब्लड वेसल्स को फैलाने, ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करने और हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है.
कोलेस्ट्रॉल लेवल कम करें
लेमनग्रास टी खराब कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में मदद करती है. क्योंकि खराब कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने से इसका बुरा असर हार्ट पर पड़ता है. ऐसे में अगर आप लेमनग्रीन टी का सेवन करते हैं तो कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कम होता साथ ही हार्ट डिजीज का खतरा कम रहेगा.
फिलहाल लेमनग्रास टी पीने से आपके शरीर अंदर से डिटॉक्स होगा साथ ही आप पूरे दिन एनर्जी से भरे रहेंगे. इतना ही नहीं लेमनग्रास से बनी हुई चाय अगर आप सुबह में पीते हैं तो इसका ज्यादा अच्छा असर हेल्थ पर देखने को मिलेगा. हालांकि आप किसी भी समय इस चाय को पी सकते हैं.
Also Read: वजन घटाने वाला इंजेक्शन आ रहा! जानिए वेट लॉस इंजेक्शन की कीमत
Also Read: गर्भवती महिला जरूर पिएं ये 4 तरह के दूध