Wednesday, November 27, 2024
HomeWorldLebanon Pagers Blast: लेबनान में पेजर्स विस्फोट में सैकड़ों लोग घायल

Lebanon Pagers Blast: लेबनान में पेजर्स विस्फोट में सैकड़ों लोग घायल

Lebanon Pagers Blast: लेबनान में बड़ा धमाका हुआ है. बेरूत के उपनगरों और लेबनान के कुछ हिस्सों में पेजर में विस्फोट होने से सैकड़ों लोगों के घायल होने की खबर है. लेबनान के सरकारी मीडिया और सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. विस्फोट में लोगों की मौत हुई है या नहीं इसका पता नहीं चल पाया है. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि विस्फोट में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. सेना के खुफिया विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हिजबुल्ला सदस्यों की ओर से ले जाए जा रहे पेजर में विस्फोट हो गया है.

इजराइल पर घूम रही है शक कि सूई
वहीं पेजर्स विस्फोट के लिए इजराइल को जिम्मेदार माना जा रहा है. सेना के खुफिया विभाग के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि माना जा रहा है कि यह इजराइल की ओर से किया गया हमला था. सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया में बेरूत के दक्षिणी उपनगरों से प्रसारित तस्वीरों और  वीडियो में लोग फुटपाथ पर पड़े हुए दिखाई दिये हैं. तस्वीरों में उनके हाथों पर या उनकी पैंट की जेबों के पास घाव देखे जा सकते हैं.

सेलफोन के इस्तेमाल के लिए कर दिया गया था मना
बता दें, हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्लाह ने समूह के सदस्यों को इससे पहले सेलफोन न रखने की चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि फोन का इस्तेमाल इजराइल की ओर से उनकी गतिविधियों को ट्रैक किया जा सकता है. यहीं नही इजराइली सेना इसके जरिए उनपर हमले भी कर सकती है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी अस्पतालों से आपातकालीन विभाग में मरीजों को भर्ती करते वक्त सतर्क रहने और जिन लोगों के पास पेजर हैं, उनसे दूर रहने को कहा है. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: ‘सीएम फेस बदलने से नहीं बदलेगा आम आदमी पार्टी का चरित्र’, AAP पर बीजेपी का बड़ा हमला

BJP ढूंढ लाई आतिशी का अफजल गुरु वाला कनेक्शन, देखें वीडियो


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular