Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentSalman Khan के दुश्मन Lawrence Bishnoi पर वेब सीरीज बनाने की तैयारी,...

Salman Khan के दुश्मन Lawrence Bishnoi पर वेब सीरीज बनाने की तैयारी, स्टारकास्ट दिवाली पर होगी रिवील

Lawrence Bishnoi Web Series: पिछले हफ्ते वरिष्ठ राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से पूरे देश में सदमे की लहर दौड़ गई. लॉरेंस बिश्नोई की ओर से हत्या की जिम्मेदारी ली गई. फेसबुक पर वायरल एक पोस्ट में लिखा गया था कि जो भी सलमान खान की मदद करेगा उसके साथ यही होगा. इसी गिरोह से भाईजान को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. उनके घर कुछ महीने पहले फायरिंग भी हुई थी. अब खबर है कि जल्द ही साबरमती सेंट्रल जेल में बंद गैंगस्टर पर एक वेब सीरीज बनाई जाएगी.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर जल्द बनेगी वेब सीरीज

नोएडा स्थित निर्माता अमित जानी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जीवन पर आधारित एक वेब-सीरीज की घोषणा की है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म निर्माता ने सीरीज का नाम लॉरेंस- ए गैंगस्टर स्टोरी रखा है. सीरीज को इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन से भी मंजूरी मिल गई है और इसे अमित के होम बैनर, फायर फॉक्स फिल्म प्रोडक्शन के तहत बनाया जाएगा.

दिवाली के बाद स्टाकास्ट और पोस्टर होगा आउट

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि अमित जानी दिवाली के बाद स्टारकास्ट की घोषणा करेंगे. साथ ही उसी वक्त नए वेब सीरीज का पोस्टर भी रिलीज किया जाएगा. फिलहाल फायर फॉक्स प्रोडक्शंस दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर आधारित ए टेलर मर्डर स्टोरी पर काम कर रहा है. लॉरेंस बिश्नोई वर्तमान में पंजाब की साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है. उसने काला हिरण मामले में सलमान खान को जान से मारने की धमकी भी दी थी. गैंगस्टर ने 12 अक्टूबर को मुंबई में राजनेता और सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या की भी जिम्मेदारी ली.

बिश्नोई गैंग ने दी सलमान खान को फिर से जान से मारने की धमकी

बिश्नोई गैंग के सदस्यों की ओर से सलमान को एक और जान से मारने की धमकी दी गई. मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक मैसेज भेजा गया था, जिसमें गैंगस्टर के साथ लंबे समय से चले आ रहे झगड़े को निपटाने के लिए अभिनेता से 5 करोड़ रुपये की मांग की गई. मैसेज में कहा गया है, “अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं, तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे. इसे हलके में न लें, नहीं तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर हो जाएगी.” इस बीच, सलमान मुंबई के फिल्मसिटी में बिग बॉस 18 वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग कर रहे हैं.

Also Read- Lawrence Bishnoi Hit List: बाबा सिद्दीकी के बाद इन सेलेब्स पर है जान का खतरा, देखें लॉरेंस बिश्नोई की टारगेट लिस्ट

Also Read- Salman Khan: लॉरेंस बिश्नोई को नायक तो सलमान खान को खलनायक बनता देखना चाहते हैं केआरके, कहा ‘मैं अपनी फिल्म देशद्रोही 2…


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular