नर्मदापुरम. 10 मई को लक्ष्मी नारायण योग बनने से तीन राशि वृषभ, मिथुन और सिंह के जातकों को खूब लाभ होने वाला है. यह तीन राशि के जातक राजा की तरह जिंदगी जीने के लिए तैयार हो जाएं. ज्योतिषाचार्य पंडित पंकज पाठक के अनुसार, वैदिक ज्योतिष में बुध और शुक्र एक राशि में एक साथ आते हैं, तब लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होता है.
यह लक्ष्मी नारायण योग जातक को माता लक्ष्मी और भगवान नारायण दोनों की कृपा दिलाता है. आने वाली 10 मई को लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होने जा रहा है. जिससे तीन राशियों के जातकों को खूब धन लाभ के साथ भाग्योदय होने के प्रबल योग बन रहे हैं.
इन तीन राशियों के होंगे अच्छे दिन शुरू…
1. वृषभ:- इस राशि के जातकों के लिए लक्ष्मी नारायण योग भाग्य के रास्ते खोलने वाला है. इस राशि के जातकों को सफलता के साथ आर्थिक उन्नति होगी. निवेश के लिए भी यह योग शानदार रहेगा. साथ ही इस समय इन्हें कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है. जिससे इन्हें खूब मुनाफा होगा. इसके अलावा जल्द ही इन्हें कोई गुड न्यूज़ मिल सकती है. परिवार में चल रहे बात विवाद का भी अंत होगा.
2. मिथुन:- इस राशि के व्यक्ति को लक्ष्मी नारायण योग लाभकारी साबित होगा. इन्हें लंबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त होगा. साथ ही इनकी बचत भी अच्छी होगी. इसके अलावा नौकरी पैसा है तो यह समय इनके लिए शुभ सावित होगा. इनकी आय में वृद्धि होगी. साथ ही पुरानी मेहनत का फल मिलेगा. इसके साथ ही इन्हें बिजनेस में बड़े प्रोजेक्ट मिलने से खूब धन लाभ होगा.
3. सिंह:– इस राशि के जातकों को लक्ष्मी नारायण योग बनने से लाभ होगा. इनके भाग्योदय होने के योग बन रहे हैं. इस राशि के व्यक्ति को उधार दिया गया पैसा वापस मिलने के योग हैं. इन पैसों से यह निवेश कर सकेंगे. इसके अलावा प्रॉपर्टी, नई गाड़ी खरीदने का सपना भी इनका पूरा होगा. साथ ही आत्मविश्वास चरम पर रहेगा और सफलता कदम चूमेगी. इनकी आर्थिक स्थिति सही होगी. इन्हें खूब धन लाभ होगा.
Tags: Dharma Aastha, Hoshangabad News, Latest hindi news, Mp news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 12:38 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.