Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentLaapataa Ladies: ओटीटी और थियेटर्स पर धूम मचाने के बाद इंटरनेशनल लेवल...

Laapataa Ladies: ओटीटी और थियेटर्स पर धूम मचाने के बाद इंटरनेशनल लेवल पर रिलीज होगी 2024 की मोस्ट लव्ड फिल्म

Laapataa Ladies: बॉलीवुड की कई फिल्मों ने हाल के सालों में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बेहतरीन सफलता हासिल की है. इन्हीं में से एक है किरण राव की डायरेक्टोरियल फिल्म लापता लेडीज, जिसने नेटफ्लिक्स पर 17 मिलियन+ व्यूअरशिप पाई और अब जापान में रिलीज के लिए तैयार है. 

100 दिनों का थिएटर रन और नेटफ्लिक्स पर बड़ी सफलता

लापता लेडीज ने मार्च 2024 में रिलीज के बाद 100 दिनों तक थिएटर्स में दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने सिर्फ 21 करोड़ की कमाई की और इसे फ्लॉप अनाउंस कर दिया गया. लेकिन, इसके बाद फिल्म ने नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा दिया और 17 मिलियन से ज्यादा व्यूअरशिप के साथ 2024 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक बन गई. 

जापान में रिलीज की तैयारी

अब यह फिल्म जापान में 4 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में दो नई दुल्हनों की मजेदार कहानी दिखाई गई है, जो एक ट्रेन सफर के दौरान खो जाती हैं. फिल्म की कॉमेडी और रोमांच भरी घटनाओं को देखकर जापानी दर्शकों के भी हंसते-हंसते पेट में दर्द हो सकता है. फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किशन जैसे कलाकार हैं, जो अपनी एक्टिंग से इस कहानी को और भी मजेदार बनाते हैं.

Laapataa ladies

किरण राव का जापानी सिनेमा के लिए प्यार

किरण राव जापान में फिल्म की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, मैं जापान में लापता लेडीज की रिलीज को लेकर बहुत खुश हूं. जापानी सिनेमा का मैं हमेशा से फैन रही हूं और अब मेरी फिल्म जापानी दर्शकों तक पहुंचने जा रही है, ये मेरे लिए एक खास पल है. मुझे उम्मीद है कि फिल्म की इमोशनल कहानी वहां के दर्शकों के दिलों को छू लेगी, जैसे इसने हमारे दिलों को छुआ था.

ग्लोबल रिलीज का नया कदम

किरण राव ने कहा कि यह फिल्म की ग्लोबल रिलीज का एक बड़ा कदम है और यह दिखाता है कि कैसे सिनेमा अलग-अलग देशों और संस्कृतियों को जोड़ सकता है. उनके मुताबिक, यह अनुभव उनके लिए बहुत ही खास है और वह इस मौके के लिए जियो स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शन्स की शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने इस फिल्म को जापान तक पहुंचाने में मदद की.

कहानी का दिलचस्प पहलू

फिल्म की कहानी दो दुल्हनों के गुम हो जाने पर आधारित है, जिनकी अलग-अलग और मजेदार घटनाएं आपको हंसाने के साथ-साथ इमोशनल भी कर सकती हैं. यह फिल्म सिर्फ एक कॉमेडी नहीं है, बल्कि इसमें इमोशन और रोमांच का भी तड़का है, जो इसे और खास बनाता है.

 फिल्म का जापान में प्रदर्शन: नया अध्याय

किरण राव के लिए यह एक बड़ा मौका है कि उनकी फिल्म जापान में रिलीज हो रही है. यह फिल्म कैसे जापानी दर्शकों से जुड़ेगी, यह देखने वाली बात होगी, लेकिन इतना तय है कि यह फिल्म एक बार फिर अपनी कहानी और हंसी-मजाक से दर्शकों का दिल जीतने वाली है.

Also read:किरण राव की डायरेक्टोरियल डेब्यू को मिला एक और बड़ा मौका, जानिए पूरी डिटेल्स

Also read:अच्छे कंटेंट के नाम एक और बड़ी जीत, इंटरनेशनल लेवल पर फिल्म ने बड़ा अवार्ड किया अपने नाम

Also read:किरण राव की ‘लापता लेडीज’ में  जया के रोल के लिए इस एक्ट्रेस का हुआ था ऑडिशन, आमिर खान ने लिया था इंटरव्यू



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular