Kuldeep Yadav Birthday: भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव अपनी रिस्ट गेंदबाजी से बल्लेबाजों को चकमा देने के लिए मशहूर हैं. 14 दिसंबर 1994 को उत्तर प्रदेश के उन्नाव में जन्मे कुलदीप शुरुआत में तेज गेंदबाज बनना चाहते थे, लेकिन कानपुर में कोच कपिल पांडे ने कुलदीप को स्पिनर बनने की सलाह दी. 10 साल की उम्र से क्रिकेट सीखना शुरू करने वाले खब्बू गेंदबाज को 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में मौका मिला. तब से लेकर आज तक कुलदीप ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को मिलाकर 159 मैच खेले हैं, जिनमें 297 विकेट लिए हैं.
कुलदीप की चार हैट्रिक
किसी भी गेंदबाज के लिए हैट्रिक लेना एक सपना ही होता है. कुलदीप के नाम बड़े मैचों में चार हैट्रिक दर्ज हैं. उन्होंने दो हैट्रिक अंतर्राष्ट्रीय मैचों में ली हैं, जबकि एक बार अंडर-19 विश्वकप में और एक बार इंडिया ए की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल किया है. 2014 में अंडर-19 विश्वकप में स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में कुलदीप ने बल्लेबाज फैरार, स्टर्लिंग और एलेक्स बाम को आउट करके हैट्रिक ली. इसके बाद 2017 की अपनी डेब्यू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड, एस्टन एगर और पैट कमिंस को लगातार गेंदों पर आउट किया. कुलदीप ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शाई होप, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ को आउट कर तहलका ही मचा दिया. कुलदीप यहीं नहीं रुके 2022 में चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में भी न्यूजीलैंड ए के खिलाफ खेलते हुए भारत ए के लिए एक और हैट्रिक चटकाया. 50 ओवर के उस मैच में स्पिनर ने 47वें ओवर में लोगन वान बीक, जोए वॉकर अरैर जैकब डफी को आउट किया था.
कितना कमाते हैं कुलदीप और कितनी है चाइनामैन की नेटवर्थ
कुलदीप यादव भारतीय टीम के सदस्य हैं. ऐसे में उनके पास बीसीआई की ग्रेड बी का अनुबंध है, जिसके लिए उन्हें 3 करोड़ सालाना मिलते हैं. इसके साथ ही उन्हें प्रत्येक टेस्ट के लिए 15 लाख रुपये. एक ओडीआई के लिए 6 लाख रुपये और एक टी20I मैच के लिए 3 लाख रुपये मिलते हैं.
कुलदीप को इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने 13.25 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. कुलदीप की आईपीएल की सबसे पहली कमाई 10 लाख रुपये की थी, जब मुबंई इंडियंस ने 2012 में इस स्टार स्पिनर को अपने साथ जोड़ा था. इसके बाद 2013 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने कुलदीप को 40 लाख रुपये में खरीदा. 2016 में कुलदीप ने अपना पहला आईपीएल मैच खेला. जब दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था. देखिए साल दर साल कैसे बढ़ती रही कुलदीप की कमाई.
वर्ष – मूल्य (रुपये में) – टीम
2018- 5.80 करोड़- कोलकाता नाइटराइडर्स
2019- 5.80 करोड़- कोलकाता नाइटराइडर्स
2020- 5.80 करोड़- कोलकाता नाइटराइडर्स
2021- 5.80 करोड़- कोलकाता नाइटराइडर्स
2021- 20.00 लाख- राजस्थान रॉयल्स
2022- 2.00 करोड़- दिल्ली कैपिटल्स
2023- 2.00 करोड़- दिल्ली कैपिटल्स
2024- 2.00 करोड़- दिल्ली कैपिटल्स
2025- 13.25 करोड़- दिल्ली कैपिटल्स
इसके साथ ही कुलदीप कई ब्रांड की इंडोर्समेंट भी करते हैं. इन सबको जोड़कर देखा जाए तो कुलदीप की कुल नेटवर्थ 40 करोड़ रुपये से ऊपर की है.
‘पाकिस्तान की तो बखिया उधेड़ दी’, रीजा-रासी के तूफान में बही रिजवान की टीम
विराट कोहली ने रचा एक और इतिहास, ऑस्ट्रलिया के खिलाफ ‘स्पेशल शतक’ लगाकर विशिष्ट क्लब में हुए शामिल