Krittika Nakshatra 2024: धन, वैभव, आकर्षण और प्रेम के देवता शुक्र ग्रह 16 मई को दोपहर 3 बजकर 48 मिनट पर भरणी नक्षत्र से कृत्तिका नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. यह परिवर्तन 27 मई तक रहेगा. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र के राशि और नक्षत्र परिवर्तन का 12 राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया पर प्रभाव पड़ता है.
भरणी नक्षत्र में शुक्र दैत्यों के गुरु के रूप में विराजमान हैं, जबकि कृत्तिका नक्षत्र में वे सूर्य के स्वामित्व में आ जाएंगे.
यह 27 नक्षत्रों में से तीसरा नक्षत्र है.
इस नक्षत्र के स्वामी सूर्य हैं.
इस नक्षत्र में शुक्र के गोचर से जातकों का समाज में मान-सम्मान बढ़ता है.
विवेक जागृत होता है और मनोबल में वृद्धि होती है.
Gaja kesari Yog 2024 में इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, बरसेगी कृपा
कुछ राशियों के लिए शुभ संकेत
मेष राशि (Aries): शुक्र के कृत्तिका नक्षत्र में प्रवेश करने से मेष राशि वालों के करियर में ग्रोथ, आर्थिक लाभ और प्रेम संबंधों में मधुरता आने की संभावना है. उन्हें पदोन्नति मिल सकती है या व्यापार में मुनाफा हो सकता है. प्रेमियों के बीच संबंध मजबूत हो सकते हैं और अविवाहित जातकों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है.
वृषभ राशि (Taurus): वृषभ राशि के जातकों को पारिवारिक सुख, संतान प्राप्ति और व्यापार में सफलता मिल सकती है. घर में मांगलिक कार्यक्रम हो सकते हैं. संतान की ओर से शुभ समाचार मिल सकता है. व्यापारियों को व्यापार विस्तार के नए अवसर मिल सकते हैं और धन लाभ होने की संभावना है.
मिथुन राशि (Gemini): शुक्र के इस गोचर से मिथुन राशि वालों की रचनात्मकता और कलात्मक प्रतिभा में वृद्धि हो सकती है. उन्हें किसी प्रतियोगिता में जीत हासिल हो सकती है या कोई पुरस्कार मिल सकता है. यात्रा करने के भी अवसर मिल सकते हैं, जो उनके लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं. सामाजिक दायरे में उनकी प्रतिष्ठा बढ़ सकती है और उन्हें नए दोस्त मिल सकते हैं.
अन्य राशियों पर प्रभाव
कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि वालों को अपार धन लाभ हो सकता है. करियर में उन्नति के योग बन रहे हैं. उन्हें मानसिक शांति की प्राप्ति हो सकती है और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां दूर हो सकती हैं.
सिंह राशि (Leo): सिंह राशि वालों को संतान प्राप्ति का सुख मिल सकता है. उनके रिश्तों में मधुरता आएगी. व्यापार में मुनाफा हो सकता है.
कन्या राशि (Virgo): शुक्र का गोचर कन्या राशि वालों के लिए शुभ फलदायक हो सकता है. उन्हें धन लाभ और करियर में सफलता मिल सकती है.
तुला राशि (Libra): तुला राशि वालों को यात्रा करने के अवसर मिल सकते हैं. सामाजिक दायरे में उनकी प्रतिष्ठा बढ़ सकती है.
वृश्चिक राशि (Scorpio): शुक्र का वृश्चिक राशि पर असर मिला-जुला रहने का अनुमान है. उन्हें धन लाभ हो सकता है लेकिन स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी उठानी पड़ सकती हैं.
धनु राशि (Sagittarius): धनु राशि वालों के लिए यह गोचर चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. उन्हें संतान से जुड़ी परेशानियां आ सकती हैं.
मकर राशि (Capricorn): मकर राशि वालों को धन लाभ और करियर में सफलता मिल सकती है.
कुंभ राशि (Aquarius): कुंभ राशि वालों को यात्रा करने के अवसर मिल सकते हैं.
मीन राशि (Pisces): मीन राशि वालों के स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है.
जन्मकुंडली से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847