Sunday, November 17, 2024
HomeReligionसर्वपितृ अमावस्या पर आखिरी सूर्य ग्रहण आज, इन राशि के जातकों को...

सर्वपितृ अमावस्या पर आखिरी सूर्य ग्रहण आज, इन राशि के जातकों को मिलेगी खुशी, इन पर पड़ेगा दुष्प्रभाव

शक्ति सिंह/कोटा राज. आज लगने वाला है सूर्य ग्रहण, सर्वपितृ अमावस्या पर यह सूर्य ग्रहण रात 9 बजकर 13 मिनट से शुरू होगा. सूर्य ग्रहण का प्रभाव भारत पर नहीं पड़ेगा. भारत में सूर्य ग्रहण देखा नहीं जा सकेगा, इसलिए यहां सूतक काल और ग्रहण के कोई नियम मान्य नहीं होंगे. आज सर्वपितृ अमावस्या पर साल का आखिरी सूर्य ग्रहण है. आज सर्वपितृ अमावस्या पर एक तरफ जब लोग पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ उनके मन में सवाल है कि क्या सूर्य ग्रहण के दौरान श्राद्ध करना सही रहेगा या फिर भारत में सूतक काल मान्य होगा? आपके मन में भी अगर यह सवाल है तो आपको बता दें कि आज लगने वाला सूर्य ग्रहण कंकण सूर्य ग्रहण है, जो भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए यहां कोई सूतक काल या ग्रहण का असर नहीं दिखाई देगा. आइए जानते हैं आज लगने वाले सूर्य ग्रहण का किन-किन देशों में असर होगा और इसका समय क्या रहेगा. किन राशि के जातकों को यह सूर्य ग्रहण प्रभावित करेगा और किन्हें लाभ होगा जानते हैं एस्ट्रोलॉजर कविता जांगिड़ से.

एस्ट्रोलॉजर कविता जांगिड़ ने बताया कि आज वलयाकार सूर्य ग्रहण लग रहा है. परंतु यह सूर्य ग्रहण आज भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इस ग्रहण का सूतक काल और सूतक के नियम भारत में मान्य नहीं है. भारतीय समय अनुसार इस सूर्य ग्रहण का समय 2 अक्टूबर को रात्रि 9:15 बजे से शुरू होगा जो कि 3 अक्टूबर की सुबह 3:15 तक समाप्त हो जाएगा. यह सूर्य ग्रहण अमेरिका, न्यूजीलैंड, ब्राजील, अर्जेंटीना और भी कई अन्य देशों में दिखाई देगा. परंतु भारत में इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा.

इन राशि के जातकों पर सूर्य ग्रहण लग रहा है
यह सूर्य ग्रहण कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र पर लग रहा है और इस सूर्य ग्रहण का दुष्प्रभाव फाइनेंशियल मार्केटिंग में आर्थिक मंदी के रूप में दिखाई दे सकता है. जनता में वाद विवाद जैसी परिस्थितियों हो सकती है.

सूर्य ग्रहण से इन राशियों को होगा लाभ
इस सूर्य ग्रहण का लाभ मेष राशि, वृश्चिक राशि, धनु राशि, कर्क राशि वाले जातकों को होगा. स्वास्थ्य में लाभ बना रहेगा धन का आवागमन रहेगा.

इन राशियों को सूर्य ग्रहण से दुष्प्रभाव देखने को मिलेंगे
तुला राशि, मिथुन राशि, कुंभ राशि के जातकों को इस सूर्य ग्रहण का दुष्प्रभाव देखने को मिल सकता है. स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां अचानक खड़ी हो सकती है. इसके निवारण हेतु सूर्य ग्रहण के समय महामृत्युंजय का मंत्र का जाप करते और अगले दिन सुबह स्नान कर आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ कर जल अर्पित करें.

Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news, Religion, Zodiac Signs

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular