Friday, November 15, 2024
HomeSportsKKR vs MI, IPL 2024: मुंबई इंडियंस का टॉस जीतकर गेंदबाजी का...

KKR vs MI, IPL 2024: मुंबई इंडियंस का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला, बारिश के कारण ओवरों में कटौती

KKR vs MI, IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 के शनिवार के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में पहले बल्लेबाजी करनी होगी. जोरदार बारिश की वजह से टॉस में दो घंटे की देरी हुई. टॉस रात 9 बजे हुआ और मैच के ओवरों में कटौती करनी पड़ी. एक पारी अब 20 की जगह 16 ओवर की होगी. केकेआर इस मुकाबले में मुंबई को हराकर प्लेऑफ में सबसे पहले पहुंचने वाली टीम बनने का लक्ष्य रखेगा. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश हैं. दूसरी ओर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की मुंबई इंडियंस के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है. उनकी टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. वह आखिरी मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन का लक्ष्य रखेंगे.

रोहित शर्मा इंपैक्ट प्लेयर

मुंबई इंडियंस ने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को इपैंक्ट प्लेयर के रूप में खिलाने का फैसला किया है. ऐसा माना जा रहा है कि वह केवल बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेंगे. टॉस जीतने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि हम गेंदबाजी करने जा रहे हैं. बस यह देखना चाहता हूं कि पिच कैसा व्यवहार करती है. इसलिए हमने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. यहां का पिच दो दिनों से ढका हुआ है. हम सभी आंकड़ों से अवगत हैं, लेकिन पिछले आंकड़ों से आज के मैच पर कोई खास असर होने की उम्मीद नहीं है. आपको आज आगे आना होगा और अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी. हमने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

IPL 2024: ऋषभ पंत पर लगा 1 मैच का बैन, आरसीबी के खिलाफ यह स्टार करेगा कप्तानी

IPL 2024: आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले 7 बल्लेबाजों के नाम

नितीश राणा की टीम में वापसी

टॉस जीतने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि मैंने दूसरी बार टॉस जीतने की कोशिश की, फिर भी सिक्का हेड के रूप में नीचे आया और हम हार गए. अय्यर मुस्कुरा रहे थे. उन्होंने कहा कि टॉस भी क्रिकेट का एक अभिन्न अंग है. खासकर ऐसे खेलों में यह महत्वपूर्ण होता है. हालांकि, मैं उन बहानों को स्वीकार नहीं करूंगा. हम बेहतर क्रिकेट खेलेंगे और जीतने का प्रयास करेंगे. टीम में एक बदलाव है. अंगकृष रघुवंशी की जगह नितीश राणा आए हैं. बता दें कि हेड टू हेड में मुंबई कोलकाता पर भारी रही है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन) : इशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, नुवान तुषारा.
इम्पैक्ट ऑप्शन : रोहित शर्मा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, मोहम्मद नबी, कुमार कार्तिकेय.
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन) : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट ऑप्शन : अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, रहमानुल्लाह गुरबाज़, अंगकृष रघुवंशी.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular