Kitchen Vastu Tips: हिंदू धर्म में रसोई घर को मां अन्नपूर्णा का निवास स्थान माना जाता है. यहां पर शुद्धता और सकारात्मक ऊर्जा का होना अत्यंत आवश्यक है. वास्तु शास्त्र में रसोई घर के लिए कुछ नियम भी बताए गए हैं. किसके अनुसार रसोई में तीन चीजों का गिरना जैसे नमक, दूध और सरसों का तेल गिरना अशुभ होता है और इससे घर में गरीबी आ सकती है.
नमक
नमक को शुद्धता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इसका गिरना अशुभ माना जाता है, क्योंकि यह नकारात्मक ऊर्जा का संकेत हो सकता है. वास्तु में नमक को सकारात्मक ऊर्जा का ग्राही माना जाता है.गलती से नमक गिरने का कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं होता है. यदि नमक गिर जाए तो उसे स्वच्छतापूर्वक साफ कर देना चाहिए.
Apara Ekadashi 2024: पापों से मुक्ति के लिए अपरा एकादशी पर इस कथा का करें पाठ
उपाय
तुरंत गिरा हुआ नमक साफ करें और उसे पानी में बहा दें.
नमक के स्थान पर थोड़ा सा चावल रखें.
दूध
दूध को समृद्धि और पोषण का प्रतीक माना जाता है. वास्तु में दूध को चंद्र ग्रह से जोड़ा जाता है. इसका बार-बार गिरना चंद्र ग्रह के कमजोर होने का संकेत हो सकता है, जिसके फलस्वरूप मानसिक अशांति और आर्थिक परेशानियां हो सकती हैं. गलती से दूध गिरने का अर्थ यह नहीं है कि घर में गरीबी आ जाएगी. यदि दूध गिर जाए तो उसे तुरंत साफ कर देना चाहिए और चंद्र ग्रह को मजबूत करने के उपाय करने चाहिए.
उपाय
गिरा हुआ दूध साफ करें और उस स्थान को गंगाजल से धो लें.
चंद्र ग्रह को मजबूत करने के लिए मोती धारण करें या चंद्र यंत्र की पूजा करें.
सरसो का तेल
सरसों का तेल शनि ग्रह से जुड़ा होता है. इसका गिरना अशुभ माना जाता है, क्योंकि यह शनि ग्रह के प्रकोप का संकेत हो सकता है, जिसके फलस्वरूप स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं और बाधाएं आ सकती हैं. सरसों का तेल को शक्ति और उत्साह का प्रतीक माना जाता है. वास्तु में सरसों के तेल को नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने वाला माना जाता है. गलती से सरसों का तेल गिरने का कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं होता है. यदि तेल गिर जाए तो उसे साफ कर देना चाहिए.
उपाय
गिरा हुआ तेल साफ करें और उस स्थान को नमक के पानी से धो लें.
राहु ग्रह के प्रभाव को कम करने के लिए केसर या हल्दी का तिलक लगाएं.
जन्मकुंडली से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847