Saturday, November 16, 2024
HomeReligionखाना बनाते समय हमेशा चेक करते हैं नमक? आज ही बदल दें...

खाना बनाते समय हमेशा चेक करते हैं नमक? आज ही बदल दें ये आदत, यहां जानें इसके पीछे की वजह

हाइलाइट्स

हिन्दू धर्म में खाना बनाते समय शुद्धता का पूरा ख्याल तो रखा ही जाता है.साथ ही पवित्रता का ख्याल रखना भी जरूरी है.

Never Eat While Cooking: सनातन धर्म में हर एक चीज के लिए खास नियम बनाए गए हैं और इन नियमों का पालन करने के पीछे कोई ना कोई कारण जरूर छुपा होता है. माना जाता है कि किचन में मां अन्नपूर्णा का वास होता है, इसलिए आपने कई घरों में खाना बनाने से पहले पूजा करते हुए भी देखा होगा. यही नहीं खाना बनाने के बाद पहला निवाला भी मां अन्नपूर्णा को अर्पित किया जाता है. लेकिन कई बार आपने देखा होगा कि कुछ महिलाएं खाना बनाने के दौरान उसे चखती हैं ताकि खाना सही और स्वादिष्ट बने, लेकिन ऐसा करना कितना सही है? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

खाना बनाते समय चखना है मना
हिन्दू धर्म में खाना बनाते समय शुद्धता का पूरा ख्याल तो रखा ही जाता है, साथ ही पवित्रता का ख्याल रखना भी जरूरी है. ताकि खाना बनाने के बाद आप ईश्वर को भी अर्पित कर सकें, लेकिन जब भोजन बनाते समय इसे चखा जाता है तो यह झूठा हो सकता है और आप फिर इसे मंदिर में या ईश्वर को भोग नहीं लगा सकते.

यह भी पढ़ें – 9 दिन पहनें अलग-अलग रंगों के कपड़े, सुख-समृद्धि के साथ आएंगी खुशियां, बना रहेगा माता रानी का आशीर्वाद

मां अन्नपूर्णा ना हो जाएं नाराज
चूंकि, किचन में मां अन्नपूर्णा का स्थान सबसे पूजनीय है और जब आप खाना बनाते समय उसे चखती हैं तो ​खाने की पवित्रता नहीं रह जाती. ऐसे में जब आप इस भोजन को मां अन्नपूर्णा को अर्पित करती हैं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं, इसलिए आपको खाना बनाते समय उसे चखने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें – मंदिर जाने से पहले तामसिक भोजन करें या नहीं? कितने प्रकार के होते हैं भोजन, शास्त्र में कही गई है ये बड़ी बात

लग सकता है आपको दोष
हिन्दू धर्म में खाना बनाने के बाद पहली रोटी गाय को देने का विधान है और फिर भगवान को भोग लगाया जाता है. लेकिन जब आप खाना बनाते समय उसे चखते हैं, तो वह भोजन आपके द्वारा गाय या ईश्वर को देना उचित नहीं है क्योंकि वह झूठा हो जाता है. ऐसे में आपको दोष लग सकता है और आपको अशुभ परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular