खुशी कपूर और वेदांग रैना के बीच डेटिंग की अफवाहें तेजी से फैल रही हैं. इन अफवाहों का आरंभ जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ के सेट्स पर हुआ था,इस फिल्म से दोनो की एक्टर्स ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था, तब से आये दिन दोनो को एक साथ देखा गया है. दोनो की डेटिंग की बातें भी खूब चल रही है, इसी बीच दोनो को फिल्म किल की स्क्रीनिंग पर एक साथ देखा गया, जिसने एक बार फिर इनकी डेटिंग की खबरों को हवा दे दी है.
किल’ स्क्रीनिंग पर साथ में दिखे
बीती रात दोनो सितारों को फिल्म किल की स्क्रीनिंग पर एक साथ देखा गया, जहां खुशी ने लाल ड्रेस पहना था, जबकि वेदांग ने काली शर्ट और मैचिंग पैंट्स पहने थे. दोनो एक साथ बेहद खूबसूरत लग रेहे थे, फिल्म की स्क्रीनिंग से दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दोनो स्टार्स हाल ही मैं एक डेटिंग एड में भई साथ में फीचर हुए थे.
Also read:जान्हवी कपूर की फिल्में हुईं डिब्बाबंद: 350 करोड़ की पिक्चर से पहले ये 4 बड़ी फिल्में हुईं रद्द
घर से निकलते हुए फोटो हुईं वायरल
पिछले महीने, खुशी कपूर और वेदांग रैना को जोया अख्तर के आवास से निकलते हुए फोटोग्राफर्स ने कैद किया. इससे उनके रिश्ते पर और भी अफवाहें उड़ीं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें दोनों को काली ड्रेस में देखा गया था.
करण जौहर के शो पर वेदांग के साथ चर्चा
इस वर्ष के शुरू में करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में खुशी कपूर ने वेदांग रैना के साथ अपने रिश्ते पर जवाब दिया. उन्होंने कहा, “तुम उस सीन को याद करते हो न, जब ‘ओम शांति ओम’ में लोग बस ‘ओम और मैं बस अच्छे दोस्त थे’ कहते रहते हैं?”
फिल्मी जगत में अगले कदम
वेदांग रैना अलिया भट्ट के साथ ‘जिगरा’ में नजर आएंगे, जिसे वसन बाला निर्देशित कर रहे हैं. यह फिल्म 27 सितंबर को रिलीज होने वाली है. खुशी कपूर का आगामी प्रोजेक्ट ‘नादानियां’ है, जिसमें वह इब्राहीम अली खान के साथ नजर आएंगी.
Also read:जाह्नवी कपूर की फिल्म में राम चरण के साथ के ये बड़े कलाकार आयेंगे नजर, शाहरुख से ले चुके हैं पंगा