Sunday, December 1, 2024
HomeEntertainmentKhesari Lal Yadav Song: मॉडर्न लड़की के चक्कर में पड़े खेसारी, 'भोजपुरी...

Khesari Lal Yadav Song: मॉडर्न लड़की के चक्कर में पड़े खेसारी, ‘भोजपुरी बोले वाला’ गाना 11 दिन बाद भी कर रहा ट्रेंड, VIDEO

Khesari Lal Yadav Song Bhojpuri Bole Wala: भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव के गानों पर यूजर्स खूब रिएक्शन देते हैं. खेसारी का गाना भोजपुरी बोले वाला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये सॉन्ग 20 नवंबर को जीएमजे – ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. 11 दिन के बाद भी सॉन्ग यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. सॉन्ग 3,653,852 व्यूज आ गए है. वीडियो खेसारी के साथ श्वेता महारा है. दोनों की केमेस्ट्री को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.

भोजपुरी बोले वाला सॉन्ग पर यूजर्स के आए ऐसे रिएक्शन

‘भोजपुरी बोले वाला’ सॉन्ग को खेसारी लाल यादव के साथ मिलकर खुशबू तिवारी केटी ने गाया है. इसके लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं. इसके म्यूजिक डायरेक्टर आर्या शर्मा है. वीडियो पर यूजर्स के खूब सारे कमेंट्स आए हुऐ हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ‘ट्रेंडिंग स्टार.’ एक यूजर ने लिखा, ‘100 मिलियन जाएगा लिख के ले लो.’ एक यूजर ने लिखा, ‘इसी को आग बोलते हैं भोजपुरी का.’ एक यूजर ने लिखा, शानदार परफॉर्मेंस. ट्रेंडिंग स्टार जियो हो बिहार का लाला.’

खेसारी लाल ने 70 से ज्यादा मूवीज में किया है काम

खेसारी लाल यादव ने 70 से अधिक फिल्मों में काम किया है और एक सिंगर के रूप में 5000 से ज्यादा गाने गाए है. उन्होंने 2016 के भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड्स में बेस्ट पॉपुलर एक्टर का पुरस्कार जीता था. इसके अलावा एक्टर ने 2018 में सबरंग फिल्म अवार्ड्स में बेस्ट एक्टर का भी अवॉर्ड जीता था. उन्होंने ‘दुल्हन वही जो पिया मन भाए’, ‘मुकद्दर’, ‘दबंग आशिक’, ‘संघर्ष’, ‘बलम जी आई लव यू’, ‘मेहंदी लगा के रखना’, ‘नागिन’, ‘ऐ बलमा बिहारवाला’, ‘छपरा एक्सप्रेस’, ‘प्रतिज्ञा 2’, खिलाड़ी’ जैसी फिल्मों में काम किया है.

Also Read- Akansha Puri संग जिम वर्कआउट वाले वीडियो पर हंगामा होने पर खेसारी लाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अब लोगों को…


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular