Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentबेटे के जनमदिन पर Khesari ने गाया गाना, काफी हो रहा है...

बेटे के जनमदिन पर Khesari ने गाया गाना, काफी हो रहा है ट्रेंड

भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरस्टार खेसारी (Khesari) लाल यादव जब भी कोई काम करते हैं, तो वह चर्चा में आता है. उनका हर गाना हमेशा ट्रेंड में रहता है. उन्होंने अपने बेटे ऋषभ यादव के लिए एक स्पेशल गाना गाया, जो यूट्यूब पर ट्रेंडिंग चार्ट्स में सबसे ऊपर पहुंचा. इसी वजह से खेसारी लाल यादव को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का ट्रेंडिंग स्टार कहा जाता है.

खेसारी लाल यादव के बेटे ऋषभ यादव का 27 जून, 2024 को जन्मदिन है. इस दिन के लिए खेसारी ने एक स्पेशल बर्थडे सॉन्ग गाया और उसे रिलीज किया. गाना यूट्यूब पर रिलीज होते ही यूट्यूब के ट्रेंडिंग म्यूजिक सेक्शन में ट्रेंड करने लगा. इसके बाद भोजपुरी जगत में फिर से चर्चा होने लगी कि खेसारी लाल यादव ही वह असली ट्रेंडिंग स्टार हैं.

गाना “हैप्पी बर्थडे बेटा ऋषभ” के बोल पवन पांडे ने लिखे हैं, जबकि आर्या शर्मा ने इसे संगीत से सजाया है. यह गाना खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर 27 जून को अपलोड किया गया है.

प्रशंसकों ने दिया जन्मदिन की शुभकामनाएं

इस गाने पर भोजपुरी दर्शकों का खूब प्रतिक्रिया भी आ रही है. एक यूजर ने लिखा कि “मस्त गाना है हैप्पी बर्थडे ऋषभ”. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि “रिषभ का बर्थडे आज ट्रेंडिंग में रहेगा”. एक और फैन ने अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा कि “बहुत अच्छा दिल को छू गया, हैप्पी बर्थडे ऋषभ भाई”.

Also Read- Bhojpuri Film : खेसारीलाल ने की नये स्टूडियो की शुरुआत, ‘राजाराम’ की भूमिका में जल्द दिखेंगे

Also Read- भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे गन्दी है लॉबी, अभिनेत्री संजना पांडेय ने किया खुलासा 


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular