Thursday, November 21, 2024
HomeReligionKhatu Shyam Birthday 2024: यहां पढ़ें बाबा खाटू श्याम जी के मंत्र

Khatu Shyam Birthday 2024: यहां पढ़ें बाबा खाटू श्याम जी के मंत्र

 Khatu Shyam Birthday 2024:  हिन्दू पंचांग के अनुसार, श्री खाटू श्याम जी की जयंती हर वर्ष कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है.आज 12 नवंबर 2024 को ये त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन देवउठनी एकादशी भी होती है. इस अवसर पर श्री खाटू श्याम जी की विधिपूर्वक पूजा के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के भोग भी अर्पित किए जाते हैं. यहां बताने जा रहे हैं खाटू श्याम जी के मंत्र और उनसे लाभ

श्री खाटू श्याम जी का मंत्र जप विधि

श्री खाटू श्याम जी के मंत्रों का जाप करने के लिए सबसे पहले स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें. इसके बाद एक शांत और पवित्र स्थान पर बैठकर एक हाथ में रुद्राक्ष या तुलसी माला लेकर आंखें बंद कर के श्रद्धा और समर्पण भाव से मंत्रों का मंत्र जप करें.

Khatu Shyam Aarti: खाटू श्‍याम बाबा का जन्‍मदिन पर यहां पढ़ें उनकी आरती

मंत्र जप के  लाभ

श्री खाटू श्याम जी के मंत्रों का नियमित जाप करने से जीवन में आने वाली सभी संकट और बाधाओं से मुक्ति मिलने के साथ-साथ मन को शांति मिलती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसके अलावा जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली का वास भी होता है.

बाबा खाटू श्याम जी के मंत्र 

बाबा खाटू श्याम जी के मंत्र (Baba Khatu Shyam Mantra)
ॐ श्याम देवाय बर्बरीकाय हरये परमात्मने.प्रणतः क्लेशनाशाय सुह्र्दयाय नमो नमः..
ॐ मोर्वी नंदनाय विद् महे श्याम देवाय धीमहि तन्नो बर्बरीक प्रचोदयात्..
ॐ श्याम शरणम ममः
ॐ खातुनाथाय नमः

मूल मंत्र

“”ॐ श्री श्याम देवाय नमः।“”

ध्यान मंत्र

“श्यामलांगं मृगाधिष्ठं रत्नसारोपरि स्थितम्।
श्यामदेवं कराभ्यां च ध्यायेत्कान्तारूपिणम्॥“

जयकारा मंत्र

“हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा।“

भक्ति मंत्र

ॐ श्री श्यामदेवाय नमः।
ॐ ह्रीं श्रीं श्यामदेवाय नमः।
ॐ नमः शिवाय श्यामाय नमः।


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular