Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentKhatron Ke Khiladi 14 Winner: ये कंटेस्टेंट रोहित शेट्टी के शो का...

Khatron Ke Khiladi 14 Winner: ये कंटेस्टेंट रोहित शेट्टी के शो का बनेगा विनर, एंडी कुमार ने भविष्यवाणी

Khatron Ke Khiladi 14 Winner: खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 अब फिनाले की ओर आगे बढ़ रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस एक भी एपिसोड देखना मिस नहीं करते हैं. रोहित शेट्टी की ओर से होस्ट किया जाने वाला शो कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है. सभी कंटेस्टेंट खतरनाक स्टंट करके एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं और फिनाले में अपनी दावेदारी पक्की कर रहे हैं.

खतरों के खिलाड़ी 14 के मेकर्स को क्यों सोशल मीडिया पर होना पड़ा ट्रोल

यह सीजन ड्रामा से भरपूर था, जहां आसिम रियाज को उनके व्यवहार के लिए पहले ही वीक में बाहर कर दिया गया था. हालांकि इसके बाद भी गशमीर महाजनी, करणवीर मेहरा, अभिषेक कुमार, आशीष मेहरोत्रा, शिल्पा शिंदे, अदिति शर्मा, सुमोना चक्रवर्ती, असीम रियाज, शालीन भनोट, कृष्णा श्रॉफ, निमरित कौर अहलूवालिया और नियति फतनानी जैसे प्रतियोगियों के बीच भी कई बार लड़ाई हुई. कई फैंस ने कहा है कि प्रतियोगी अब खतरों के खिलाड़ी 14 को बिग बॉस में बदल रहे हैं. इसी बात को लेकर लोगों ने मेकर्स को जमकर ट्रोल किया.

खतरों के खिलाड़ी 14 में हुआ कौन सा नया टास्क

इस हफ्ते कमजोर और मजबूत प्रतियोगियों के बीच खेल था. जहां टास्क के दौरान हमने देखा शालीन भनोट ने फिजिकल स्टंट के लिए नियति को चुना और वह जीत गया. बाद में अभिषेक ने फिजिकल स्टंट के लिए सुमोना को चुना और उन्होंने भी स्टंट जीत लिया. इसको देखते हुए बिग बॉस 7 स्टार एंडी कुमार ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कमजोर लोगों को चुनने के लिए अभिषेक और शालीन को कायर कहा.

शालीन और अभिषेक पर क्यों भड़के एंडी

शालीन के लिए एंडी ने लिखा, “किसी ऐसे व्यक्ति को पसंद करना बहुत मुश्किल है, जो कायर है. #शालीनभनोट ने #नियति फतनानी को चैलेंज किया एक फिजिकल टास्क. वाह! यह सिर्फ खराब खेल भावना है. छी! #खतरों के खिलाड़ी.” अभिषेक के लिए, एंडी ने लिखा, “वाह, #अभिषेक कुमार अपने आदर्श #शालीनभनोट का अनुसरण करते हैं और एक चुनौती के लिए #सुमोनाचक्रवर्ती को चुनते हैं. इन लोगों को पता है कि लड़कियों को चुनेंगे, तो आसानी से जीत जाएंगे. खराब खिलाड़ी # खतरों के खिलाड़ी.”

एंडी कुमार ने खतरों के खिलाड़ी 14 के किस कंटेस्टेंट को बताया विनर

यही एंडी ने खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर की भी अनाउंसमेंट कर दी. एक्टर ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें गशमीर महाजनी की जमकर तारीफ की. उन्होंने लिखा, “#गशमीर महाजनी #खतरों के खिलाड़ी 14 का विनर, क्योंकि उसके सामने सारे फीके पड़ गए. गशमीर केकेके14 पर राज कर रहा है.”

Also Read- Khatron Ke Khiladi 14 के हो सकते हैं ये टॉप 3 कंटेस्टेंट, जानें लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल

Also Read- Khatron Ke Khiladi 14 के कंटेस्टेंट्स के बीच छिड़ी जंग, दो ग्रुप में बंट गयी टीम, फैंस बोले- कौन बनेगा विनर


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular