Monday, November 18, 2024
HomeWorldGurpatwant Singh Pannu की हत्या की साजिश, आरोपी निखिल गुप्ता को अमेरिका...

Gurpatwant Singh Pannu की हत्या की साजिश, आरोपी निखिल गुप्ता को अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया

Gurpatwant Singh Pannu: निखिल गुप्ता को सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोपों में अमेरिका की सरकार के अनुरोध पर पिछले साल चेक गणराज्य में गिरफ्तार किया गया था. उसे सोमवार को न्यूयॉर्क की एक संघीय अदालत में पेश किया जा सकता है. ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ ने सबसे पहले गुप्ता के प्रत्यर्पण की खबर जारी की. वह फिलहाल ब्रूकलिन में संघीय मेट्रोपॉलिटन हिरासत केंद्र में बंद है और वहां उसे बंदी के तौर पर रखा गया है.

ओरापी ने पन्नू की हत्या के लिए दी थी 15000 डॉलर की सुपारी

अखबार की खबर के अनुसार, गुप्ता, जिसे चेक गणराज्य में हिरासत में लिया गया था, न्यूयॉर्क लाया गया. संघीय अभियोजकों का आरोप है कि गुप्ता ने पन्नू की हत्या के लिए एक व्यक्ति को सुपारी दी थी और 15,000 डॉलर अग्रिम राशि का भुगतान किया किया था. उनका आरोप है कि भारत सरकार का एक अधिकारी भी इसमें शामिल था जिसका नाम नहीं लिया गया.

अमेरकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के भारत दौरे से पहले आरोपी का प्रर्त्यपण

आरोपी गुप्ता का प्रर्त्यपण ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन वार्षिक आईसीईटी संवाद के लिए नयी दिल्ली की यात्रा पर आने वाले हैं. सुलिवन अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल के समक्ष इस मुद्दे को उठा सकते हैं. भारत ने इस तरह के मामले में संलिप्तता की बात खारिज की है और आरोपों की जांच शुरू करा दी है. गुप्ता ने भी अपने अटॉर्नी के माध्यम से आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उस पर पक्षपातपूर्ण तरीके से आरोप लगाए गए हैं.

Also Read: Jammu And Kashmir: जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular