Khaleel Ahmed ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के तरफ से शानदार गेंदबाजी करके अभी को चुका दिया था. अपनी शानदार गेंदबाजी के बदौलत उन्होंने अपनी जगह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पक्की कर कर ली थी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह दी गई थी. लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया और फिर श्रीलंका सीरीज में जगह मिली. अब खलील अहमद ने अपने और एमएस धोनी के रिश्ते का खुलासा किया है. तो चलिए जानते हैं वह एमएस धोनी को क्या मानते हैं.
Khaleel Ahmed: वो मेरे गुरु हैं
आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए खलील अहमद ने कहा, ‘न्यूजीलैंड में माही भाई (MS Dhoni) के फैंस ने उन्हें फूल दिए और माही भाई ने वो फूल मुझे दिए. कुछ फैंस ने हमारी तस्वीर ली, जो मेरे लिए बेहद यादगार पल था. माही भाई मेरे दोस्त या बड़े भाई नहीं हैं, वो मेरे गुरु हैं.’ अपनी बातों को आगे रखते हुए खलील अहमद ने कहा, ‘बचपन से ही मेरी इच्छा थी कि मैं भारत के लिए पहला ओवर फेंकूं. मैंने जहीर खान को ऐसा करते देखा था और हमेशा इसका सपना देखा था. एशिया कप में माही भाई ने मुझे पहला ओवर फेंकने के लिए कहा. मैंने उस पल को जाने नहीं दिया और इतनी तेजी से भागा कि वह अपना मन नहीं बदल सके.’
ALSO READ: IPL 2025: KKR नहीं किया रिटेन तो इस टीम से खेलना पसंद करेंगे रिंकू सिंह, खुद किया बड़ा खुलासा
Khaleel Ahmed ने 2018 में किया था अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
आपकी जानकारी के लिए बता दें, खलील अहमद ने 2018 के एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. इसके अलावा उन्होंने भारतीय टीम के तरफ से खेलते हुए कई अंतरराष्ट्रीय दौरा भी किया है. जिसमें से एक में उन्हें धोनी द्वारा उन्हें दिए गए फूलों की तस्वीर खूब वायरल हुई थी. जिस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं थी. इस घटना को याद करते हुए खलील ने बताया कि वह पल उनके लिए कितना खास था और धोनी का उनके जीवन पर कितना गहरा प्रभाव था.
ALSO READ: Mohammed Shami के समने सर्जरी के बाद BCCI की शर्त, जानें कैसे होगी टीम में वापसी