Thursday, December 5, 2024
HomeBusinessKerala Pooja Bumper Lottery: कोल्लम के जयकुमार की खुल गई किस्मत, जीत...

Kerala Pooja Bumper Lottery: कोल्लम के जयकुमार की खुल गई किस्मत, जीत लिया 12 करोड़ का लकी ड्रॉ

Kerala Pooja Bumper Lottery: केरल पूजा बंपर लॉटरी के लकी ड्रॉ का ऐलान हो गया है. बुधवार 4 दिसंबर 2024 को दोपहर 2 बजे तिरुवनंतपुरम के पलायम में बेकरी जंक्शन के पास गोर्की भवन में आयोजित कार्यक्रम में इसका ऐलान किया गया. इसमें केरल स्थित कोल्लम के एजेंट जयकुमार के हाथों से बेचे गए लॉटरी टिकट को बंपर लॉटरी का प्रथम पुरस्कार मिला है. जयकुमार के लॉटरी नंबर जेसी 325526 को 12 करोड़ रुपये का प्रथम पुरस्कार मिला है. हालांकि, अभी तक इस बात का ऐलान नहीं किया गया है कि जयकुमार के इस लॉटरी टिकट का खरीदार कौन है और 12 करोड़ के लॉटरी का ईनाम किसे मिलेगा.

केरल के वित्त मंत्री ने जारी की थी लॉटरी टिकट

केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल की ओर से 9 अक्टूबर 2024 को आधिकारिक रूप से पेश की गई इस लॉटरी ने प्रतिभागियों के बीच हलचल मचा दी है. कुल 45 लाख टिकट जारी किए गए हैं, जिन्हें पांच अनूठी सीरीज में बांटा गया है. इनमें से प्रत्येक टिकट की कीमत 300 रुपये रखी गई है. इस साल का प्रथम पुरस्कार 12 करोड़ रुपये है. यह सभी सीरीज में से किसी एक विजेता को दिया जाएगा.

तिरुवनंतपुरम में हुआ लकी ड्रॉ का ऐलान

केरल लॉटरी के 2024 पूजा बंपर बीपी-100 लकी ड्रॉ के लिए टिकटों की कीमत 300 रुपये प्रति टिकट रखा गया था. इन्हें पांच सीरीज JA, JB, JC, JD, JE में जारी किया गया. केरल लॉटरी की बहुप्रतीक्षित पूजा बंपर बीआर-100 ड्रॉइंग बुधवार, 4 दिसंबर, 2024 को दोपहर 2 बजे शुरू हुई. लकी ड्रॉ तिरुवनंतपुरम का ऐलान पलायम में बेकरी जंक्शन के पास गोर्की भवन किया गया.

इसे भी पढ़ें: मंईयां सम्मान योजना को लेकर सरकार ने उठाया ये कदम, जानें कब खाते में आएंगे पैसे

किसे मिलेंगे 12 करोड़ रुपये

  1. केरल पूजा बंपर लॉटरी का प्रथम पुरस्कार (12 करोड़ रुपये)
    टिकट संख्या: जेसी 325526
    लॉटरी एजेंट: जयकुमार लॉटरी, कोल्लम, केरल
  2. केरल पूजा बंपर लॉटरी का द्वितीय पुरस्कार (1 करोड़ रुपये): जेए 378348, जेबी 939547, जेसी 616613, जेडी 211004, जेई 584418
  3. केरल पूजा बंपर लॉटरी का तृतीय पुरस्कार (10 लाख रुपये): जेए 312149, जेए 865014, जेबी 219120, जेबी 387139, जेसी 453056, जेसी 668645, जेडी 312202, जेडी 495570, जेई 128265, जेई 200323
  4. केरल पूजा बंपर लॉटरी का चौथा पुरस्कार (3 लाख रुपये): जेए 327015, जेबी 682624, जेसी 328971, जेडी 137506, जेई 927317

इसे भी पढ़ें: ब्याज दरों में कटौती करेगा आरबीआई या रखेगा यथावत, 6 दिसंबर को ऐलान करेंगे शक्तिकांत दास

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular