Keerthy Suresh Wedding Photo: बेबी जॉन से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने गोवा में अपने बॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल से शादी कर ली है. शादी 12 दिसंबर को हुई और अब कपल की पहली तसवीर सामने आई है. जिसमें उन्हें काफी खुश देखा जा सकता है. फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने सिर्फ हैशटैग ForTheLoveOfNyke का इस्तेमाल किया.
कीर्ति सुरेश और एंटनी की शादी की पहली फोटो आई सामने
कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल की शादी अयंगर रीति-रिवाज से हुई. उन्हें रेड कलर की साड़ी के साथ ग्रीन ब्लाउज पहने देखा गया. गोल्डन मांगटीका में कीर्ति बेहद खूबसूरत लग रही थी. पहले फोटो में देखा जा सकता है कि एंटनी उन्हें मंगलसूत्र पहना रहे हैं और आसपास मौजूद सभी लोग खुश हैं. दूसरी तसवीर में कीर्ति अपने पति की ओर प्यार से देख रही हैं. तीसरी फोटो में कपल इमोशनल हो गए और एक दूसरे को गले लगा रहे हैं.
कीर्ति सुरेश और एंटनी की शादी पर फैंस का आया रिएक्शन
कीर्ति सुरेश और एंटनी की शादी पर फैंस अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”हार्दिक बधाई…आप सभी के प्यार और खुशियों की कामना करता हूं!” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”15 साल का रिश्ता जब कामयाब होता है, तो खुशी के साथ इमोशनल होना बनता है… इन्हें किसी की नजर न लगें… कितने प्यारे साथ में लग रहे हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”कितनी प्यारी लग रही हैं कीर्ति सुरेश… ब्राइडल गर्ल… अपने प्यार के साथ सात फेरे लेते हुए.” शादी में थलपति विजय भी शामिल हुए.
Also Read- TRP Report week 49: तीसरे नंबर पर पहुंची अनुपमा, इस शो ने टॉप 1 में बनाई जगह, जानें अन्य शोज का हाल
Also Read- Pushpa 2 Box Office Records: ब्लॉकबस्टर कमाई के बीच अल्लू अर्जुन ने फिल्म ने बनाए ये 7 रिकॉर्ड, जानें वर्ल्डवाइड कलेक्शन