Saturday, November 16, 2024
HomeReligionनारियल सहित घर में रखें ये 5 चीजें, मां लक्ष्मी की मिलेगी...

नारियल सहित घर में रखें ये 5 चीजें, मां लक्ष्मी की मिलेगी विशेष कृपा, नहीं होगी पैसों की तंगी

How to Please Goddess Lakshmi: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास कभी धन की समस्या ना हो और माता लक्ष्मी हमेशा उसके घर में वास करें. साथ ही उनकी कृपा सदैव भक्त पर बनी रहे क्योंकि माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है और जिस व्यक्ति पर उनकी कृपा होती है, वह व्यक्ति मानव जीवन के हर सुख भोगता है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपके परिवार पर कभी धन संकट ना आए और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आप पर बना रहे तो इसके लिए आपको अपने घर में कुछ जरूरी चीजें रखनी होंगी. क्या हैं वे चीजें? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

1. श्रीफल (नारियल)
अगर आप अपने घर पर सदैव मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो अपने घर में श्रीफल (नारियल) लाकर जरूर रखें. घर में नारियल का होना बहुत शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इसके घर में होने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है क्योंकि श्रीफल में त्रिदेव का वास माना जाता है.

यह भी पढ़ें – सीधे या उल्टे किस हाथ में पहनें कछुए की अंगूठी? वास्तु के अनुसार करें धारण, जानें नियम और होने वाले फायदे

2. घर के मंदिर में रखें चांदी का सिक्का
चांदी का सिक्का घर में रखना बहुत शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति अपने घर के मंदिर में चांदी का सिक्का रखकर उसकी रोजाना पूजा करता है और इसके बाद ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम: का जाप करता है तो उसके घर की तरफ लक्ष्मी आकर्षित होती है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है.

3. गोमती चक्र
गोमती चक्र को घर में लाकर रखना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, यदि घर में 11 गोमती चक्र लाकर उन्हें पीले रंग के कपड़े में बांधकर मां लक्ष्मी को समर्पित करने के बाद उन्हें तिजोरी में रखते हैं तो इससे घर की बरकत बढ़ती है और घर में मां लक्ष्मी सदैव वास करती हैं.

4. घर में बेहद जरूरी है एक यंत्र
यदि आप घर में गोमती चक्र रख रहे हैं तो इसके साथ आपको श्रीयंत्र भी लाकर रखना चाहिए. माना जाता है कि श्री यंत्र में मां लक्ष्मी के अलावा अन्य 33 देवी-देवताओं के भी चित्र बने होते हैं. जिससे देवी लक्ष्मी के साथ सभी देवी-देवताओं की कृपा हमें प्राप्त होती है, इसलिए अपने घर पर श्रीयंत्र जरूर रखें.

यह भी पढ़ें – सूरज की तरह चमकेगा भाग्य, इस नौतपा सूर्य को अर्पित करें 5 चीजें, दुख-दर्द रहेंगे कोसों दूर

5. कछुआ
सनातन धर्म में कछुए का बहुत अधिक महत्व माना गया है क्योंकि इसे आर्थिक समृद्धि से जोड़कर देखा जाता है. वहीं अगर आप अपने घर में धातु से बना कछुआ रखना चाहते हैं तो इससे आपको धन संबंधित लाभ प्राप्त होता है और व्यापार-नौकरी में भी बढ़ोत्तरी मिलती है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular